Keshav Prasad Maurya on Congress: धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवाद’ की नकली व झूठी बैसाखियों का सहारा कांग्रेस ने लिया सहारा; केशव प्रसाद

लखनऊ, 13 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह सपा मुखिया अखिलेश के हर तंज का जवाब दे रहे हैं. साथ ही वह कांग्रेस पर भी पलटवार कर रहे हैं. केशव ने एक बार फिर सपा को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक राज करने की मंशा से 'धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवाद’ जैसे शब्दों का सहारा लिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की.

भाजपा के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि 'धर्मनिरपेक्ष’ और ‘समाजवाद’ की नकली व झूठी बैसाखियों का सहारा लेकर कांग्रेस ने लंबे समय देश की सत्ता को अपने शिकंजे में कसने का सपना पाला था. लेकिन कालचक्र ने उसका यह तिलिस्म तोड़ दिया. इसके बावजूद वह अभी भी इन जर्जर बैसाखियों से सत्ता की उम्मीद पाले बैठी है. यह भी पढ़ें : बिहार सरकार पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी: नीतीश

उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव जहां अक्सर प्रदेश सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुखर हैं तो वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनके आरोपों पर पलटवार करते रहे हैं. साथ ही केशव कांग्रेस की नीतियों पर भी कड़ा रुख अपनाते रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक पर राजनीति काफी मुखर रही है. लोकसभा चुनाव में सपा के पीडीए के नारे को अक्सर केशव परिवारवाद से जोड़ते हुए निशाना साधते दिखाई देते हैं. उन्होंने इमरजेंसी के मामले पर कांग्रेस का भी घेराव किया है.

हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि कांग्रेस और सपा का असली चेहरा अब जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुका है. इन दलों की तुष्टिकरण की राजनीति, झूठ से लिपटी धर्मनिरपेक्षता और मजहबी वोट बैंक के लिए राष्ट्रहित से समझौता करने की नीति अब जनता को स्वीकार नहीं है.