टोल टैक्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं. खासकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने पहले बाइक पर टोल लेने की बात कहकर लोगों को गुमराह किया और अब चुपचाप इसे लागू कर रही है. आइए समझते हैं पूरा मामला क्या है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर कहते थे) पर एक पोस्ट के ज़रिए मोदी सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने पहले बाइक पर टोल वसूलने की खबर फैलाई, फिर विरोध होने पर यू-टर्न ले लिया और अब चुपके से इसे लागू कर दिया है.
कांग्रेस के मुताबिक 'क्रोनोलॉजी' कुछ यूं है-
- 26 जून को खबर फैली कि मोदी सरकार बाइक पर भी टोल टैक्स वसूलेगी.
- इसके बाद लोगों ने इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया.
- लोगों का गुस्सा देखकर मोदी सरकार ने तुरंत यू-टर्न ले लिया और कहा कि बाइक पर टोल नहीं वसूला जाएगा.
- कांग्रेस का कहना है कि लोग सरकार की बात में आकर शांत हो गए.
- लेकिन, अब कांग्रेस का दावा है कि टोल वसूली का प्लान लागू हो गया है.
क्रोनालॉजी समझिए 👇
• 26 जून को खबर आई कि मोदी सरकार बाइक पर टोल वसूलेगी
• फिर लोग विरोध में लिखने लगे
• मोदी सरकार ने तुरंत U TURN लिया और कहा- बाइक पर टोल नहीं वसूलेंगे
• लोग बहकावे में आकर शांत हो गए
• अब टोल की वसूली का प्लान लागू हो गया pic.twitter.com/vz4AqsFCho
— Congress (@INCIndia) July 13, 2025
कांग्रेस ने इसी संदर्भ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उदाहरण दिया है, जहां उनका दावा है कि अब बाइक से भी टोल वसूला जाएगा. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 26 जून के बयान का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाइक से टोल नहीं वसूला जाएगा.
मोटरसाइकिलों पर टोल टैक्स: भारत में आमतौर पर मोटरसाइकिलों पर टोल टैक्स नहीं लगता है. राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर टोल प्लाजा पर मोटरसाइकिलों को टोल से छूट मिलती है. यह नियम पुराना है और नया नहीं है.













QuickLY