
CM Mamta Banerjee : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ब्रिटेन के दौरे पर है. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीएम लंदन के हाइड पार्क में जॉगिंग करते हुए दिखाई दे रही है. सीएम ममता के साथ उनके सिक्योरिटी और दुसरे अधिकारी भी दौड़ रहे है. इस दौरान उनका सिंपल लुक ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.
इस दौरान सीएम सफेद साड़ी, एक काला कोट और स्लीपर में दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @pooja_news नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:CM Yogi Adityanath on Mamata Banerjee: मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना
सीएम ममता बनर्जी ने की लंदन में जॉगिंग
#Watch: #WestBengal CM #MamataBanerjee on her morning jog around Hyde Park, #London pic.twitter.com/MzmIi5Ma7B
— Pooja Mehta (@pooja_news) March 24, 2025
उनके साथ सिक्योरिटी और दुसरे अधिकारी भी दौड़ते हुए आएं नजर
इस दौरान सीएम ममता लंदन के बकिंघम पैलेस से हाइड पार्क में जॉगिंग करती हुई नजर आ रही हैं. इस समय उनके साथ उनके सिक्योरिटी और दुसरे अधिकारी भी जॉगिंग करते हुए नजर आ रहे है.
सेमीनार में होंगी शामिल
बताया जा रहा है की बंगाल में इन्वेस्टमेंट लाने के लिए सीएम ममता बनर्जी यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल, फिक्की और डब्ल्यूबीआईडीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेनेवाली है.