Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants IPL 2025 Live Streaming: मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) रविवार 27 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के 45वें मैच में आमने-सामने होंगे. यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा और यह भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. मुंबई ने धीमी शुरुआत के बाद फॉर्म हासिल कर लिया है और शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम आज छठी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं हार के बाद लखनऊ जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगी और प्लेऑफ़ की दौड़ में खुद को ज़िंदा रखना चाहेगी. मुंबई से एक और शानदार मुकाबला होने वाला है. ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालेंगे. इसके अलावा दोनों टीमों कई ऐसे खिलाड़ी हैं. जो बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. जिसमें रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम हैं. जिनके ऊपर सभी की निगाहें होंगी.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला आज यानी 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 45वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 के 45वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, शाहबाज़ अहमद, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी
मुंबई इंडियंस टीम: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, राज बावा, रॉबिन मिंज, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू
नोट: मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY