Sri Lanka Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 27 अप्रैल(रविवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. महिला त्रिकोणीय श्रृंखला 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारत महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में बारिश के कारण खेल को 39 ओवर प्रति पारी तक सीमित कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: कोलंबो में थमी बारिश, 39 ओवर का होगा भारत बनाम श्रीलंका महिला वनडे मुकाबला, जानें कब होगा शुरू
भारतीय महिला टीम ने जीती टॉस
🚨 Toss and Team Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field against Sri Lanka.
Kashvee Gautam and Sree Charani are all set to make their international Debuts 👏👏
A look at our Playing XI 👌👌
Live ▶️ https://t.co/nET6V3RqM5#WomensTriNationSeries2025 | #SLvIND pic.twitter.com/5gGqdCi9Ll— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2025
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतते ही गेंदबाजों पर भरोसा जताया. वहीं, श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने बल्लेबाजी करने का जिम्मा उठाया है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई युवा चेहरों को मौका दिया है, जिसमें प्रतीका रावल और नल्लापुरेड्डी चरनी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. दूसरी ओर, श्रीलंका ने भी अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के संयोजन के साथ मैदान पर उतरने का निर्णय लिया है.
श्रीलंका महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुश्का संजीवनी (विकेटकीपर), हंसिमा करुणारत्ने, पियुमी वत्थसला, अचिनी कुलासूरिया, इनोका राणावीरा, माल्की मदारा
Women's Tri-Series 2025. India XI: S.Mandhana, P.Rawal, H.Deol, H.Kaur (c), J.Rodrigues, R.Ghosh (wk), D.Sharma, K.Gautam, A.Reddy, S.Rana, N.Charani. https://t.co/cf4bWgyFWs #SLvIND #Womenstrinationseries2025— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2025
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरनी
Women's Tri-Series 2025. Sri Lanka XI: C.Athapaththu (c), H.Perera, H.M.Samarawickrama, K.Dilhari, N. de Silva, A.Sanjeewani (wk), H.Karunaratne, P.Badalge, A.Kulasuriya, I.Ranaweera, M.Madara. https://t.co/cf4bWgzdM0 #SLvIND #Womenstrinationseries2025— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2025
श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
बारिश के कारण देरी से शुरू हो रहे इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. भारतीय टीम जहां हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से भरी है, वहीं श्रीलंका घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जोरदार चुनौती पेश करना चाहेगी.












QuickLY