Delhi Weather: दिल्ली वासियों के लिए शनिवार का दिन आग बरसाने वाला रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 2022 के बाद अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले अप्रैल 2022 में पारा 43.5 डिग्री तक पहुंचा था. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम था. हालांकि दिन में उमस कम रही और आर्द्रता का स्तर 15% से 35% के बीच रहा. बावजूद इसके, गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों को दिनभर परेशान किया.
रविवार को भी रहेगी भीषण गर्मी
आईएमडी ने रविवार के लिए भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा, लेकिन लू से राहत मिलने की संभावना कम है. राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है.
उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव का खतरा जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 30 अप्रैल तक हीटवेव जैसी स्थिति बनी रहेगी. पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.
भीषण गर्मी और हीटवेव से बचने के आसान टिप्स
- शरीर को हाइड्रेट रखें.
- हल्के और ढीले कपड़े पहनें.
- दोपहर के समय धूप से बचें.
- हल्का और पौष्टिक भोजन करें.
- घर को ठंडा रखें.
बढ़ती गर्मी से बचने के आसान और असरदार टिप्स यहाँ दिए गए हैं, जिन्हें लोग आसानी से अपनाकर गर्मी में स्वस्थ रह सकते हैं.













QuickLY