महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने कहा-जल्द बनेगी राज्य में सरकार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिया ये जवाब
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार (Maharashtra Govt) बनाने को लेकर सूबे के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने एक बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने अकोला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जल्द ही समाप्त हो जाएगा, अंत में सभी को महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोगों की भलाई के लिए काम करना होगा. इसलिए मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द बन जाएगी. वही दूसरी तरफ इससे पहले शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे मीडिया के सामने आए इस दौरान उनसे शिवसेना द्वारा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बारे में सवाल पूछा गया. जिसपर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि आपको आने वाले दिनों में इसके बारे में पता चल जाएगा.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 10 दिन बीत चुके हैं. सरकार बनाने में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि शिवसेना-बीजेपी में खींचतान जारी है. शिवसेना जहां सीएम सहित 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है. वही दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस जारी, शिवसेना के अगले कदम पर नजर

बीजेपी-शिवसेना नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाजी भी जारी है. शिवसेना ने जहां विधायक दल का नेता एकनाथ शिंदे को चुना है. वही बीजेपी विधायक दल के नेता हैं सीएम देवेंद्र फडणवीस.

गौर हो कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सूबे में उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जहां बेमौसम बारिश के कारण फसल नष्ट हुई हैं. इसके साथ ही राज्य की बीजेपी सरकार ने शनिवार को बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए विशेष प्रावधान के तहत 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किया है.