महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता, सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस जारी, शिवसेना के अगले कदम पर नजर
सीएम देवेंद्र फडणवीस ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election Results 2019) के नतीजे आने के बाद से ही सूबे में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) के बीच खींचतान जारी है. दोनों नेताओं की तरफ से लगातार इस मसले को लेकर बयानबाजी जारी है. सीएम पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच बात नहीं बन पा रही है. रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना सीएम पद पर अड़ी हुई है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने साफ कर दिया है कि आने वाले 5 साल तक सीएम मैं ही रहूंगा. इसी बीच मुंबई में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को 'विधायक दल' का नेता चुन लिया गया है.

बता दें कि मुंबई के कई हिस्सों में शिवसैनिक लगातार आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. खबर है कि शिवसेना ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमे उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: 2.5 साल सीएम पद के मुद्दे पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा- अमित शाह और उद्धव ठाकरे की बातचीत में ही इसे लेकर स्थिति साफ होगी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले खबर थी कि देश के गृहमंत्री अमित शाह आज शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे और सीएम पद को लेकर चल रहे विवाद को सुलझा लेंगे. लेकिन अब उनकी जगह बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुंबई आने की खबर है.

गौर हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में शिवसेना और BJP ने मिलकर चुनाव लड़ा था. जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से था. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 105, शिवसेना 56, शरद पवार की एनसीपी को 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है.