
पटना, 16 फरवरी : नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. इस घटना को लेकर लालू यादव के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव शवों पर राजनीति करते हैं.
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि नई दिल्ली में हुई घटना दुखद है. इस घटना में जो घायल हुए हैं, उनके इलाज के लिए शासन-प्रशासन सजगता से लगा हुआ है. राजद अध्यक्ष लालू यादव द्वारा इस घटना पर रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शवों पर राजनीति करते हैं. इस तरह की घटना फिर से घटित नहीं हो, इस पर लोगों को धैर्य बनाए रखने की बात करनी चाहिए. यह भी पढ़ें : सरकार भगदड़ को छिपाने की कोशिश कर रही, रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: तृणमूल कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते पूरे रेल को एक तरह से बेच दिया. ऐसे व्यक्ति का यह बयान उनकी गंभीरता को नहीं दिखाता है. राजद के महाकुंभ से जुड़े एक बयान को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की राजद की मानसिकता रही है. सनातन की संस्कृति पर वे लोग हमेशा चोट करते रहे हैं. सनातन के धर्मगुरुओं, धर्मग्रंथों पर उनकी मानसिकता साफ झलकती है. ऐसे लोग तुष्टिकरण के लिए अपने संस्कार को भी भूल चुके हैं.
इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ पर राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. लालू यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना दुखद है और रेलवे की लापरवाही के कारण ही इस प्रकार का हादसा हुआ है.
इस घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देना चाहिए. लालू यादव ने आगे कहा कि यह बहुत बड़ा हादसा है और सरकार की लापरवाही का परिणाम है. इससे पहले कुंभ मेले में भी भगदड़ मच चुकी है, जिससे साफ होता है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और वह दोषी है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए.