Maharashtra Rains: भारी बारिश से मुंबई बेहाल- कई इलाकों में जलभराव, रायगढ़, रत्नागिरी में रेड अलर्ट
बारिश (Photo Credits: Twitter)

Mumbai Rains: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार तक बारिश के आसार हैं. लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई और ठाणे के लिए अपने पांच दिवसीय पूर्वानुमान में IMD ने ऑरेंज अलर्ट को बरकरार रखा है.

महाराष्ट्र में जारी बारिश के बीच IMD ने रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के लिए 9 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पालघर, पुणे, कोल्हापुर और सतारा में 8 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई और ठाणे 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट पर हैं.

IMD का अलर्ट 

ठाणे जिले में भी बारिश से संबंधित घटनाएं सामने आई. आरडीएमसी के अध्यक्ष अविनाश सावंत ने कहा कि ठाणे शहर के वागले एस्टेट क्षेत्र में दोपहर एक बजे ईएसआईएस अस्पताल की तीसरी मंजिल की एक दीवार का हिस्सा गिर गया जिससे 73 वर्षीय एक महिला घायल हो गई. उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में मुंब्रा बाईपास रोड पर दोपहर के बजे पत्थर गिर गए जिसमें कोई घायल नहीं हुआ.

पालघर में भारी बारिश

महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक पुल पर पानी जमा होने से कम से कम 12 गांव कट गए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से उसगांव और वसई तालुका को जोड़ने वाला पंडारतारा पुल जलमग्न हो गया. अधिकारियों ने ने कहा कि क्षेत्र के कम से कम 12 गांव कट गए हैं और आने वाले दिनों में पानी निकलने तक स्थिति ऐसी ही रहेगी.

आईएमडी ने दक्षिण कोंकण, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के लिए आठ जुलाई तक ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया है. विभाग ने कहा कि इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है और छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

विभाग ने उत्तर मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ और पश्चिमी विदर्भ में गुरुवार तथा शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया. मराठवाड़ा क्षेत्र में अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी स्काईमेट ने कहा है कि सक्रिय मानसून की स्थिति अगले 10 दिनों तक बनी रहेगी और महाराष्ट्र तथा गुजरात में गुरुवार और शुक्रवार को बेहद भारी बारिश हो सकती है.