Maha Shivaratri 2025: अयोध्या, वाराणसी सहित देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भारी भीड़; देखें VIDEO

Maha Shivaratri 2025:  महाशिवरात्रि की धूम अयोध्या, वाराणसी सहित देशभर में मची हुई है. इस पवित्र अवसर पर भक्त मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं. देशभर के प्रमुख मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु खड़े दिखाई दे रहे हैं.  हर जगह भक्तों का उत्साह देखने लायक है, और शिव भक्तों का यह विश्वास है कि इस दिन विशेष पूजा करने से उन्हें पुण्य प्राप्त होगा और उनकी इच्छाएं पूरी होंगी.

देशभर में महाशिवरात्रि की धूम


महाशिवरात्रि के इस पवित्र मौके पर अयोध्या के राम मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों का एक वीडियो भी सामने आया है.  इस वीडियो में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ी हुई है. भक्तों की आस्था और श्रद्धा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही  हैं. यह भी पढ़े: Maha Shivratri 2025 Quotes: महाशिवरात्रि पर ये कोट्स HD Wallpapers और WhatsApp Stickers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं!

दर्शन का वीडियो वायरल

वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर साधू संत और भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए नाचते गाते पहुंचे रहे हैं.. महाशिवरात्रि के इस पवित्र मौके पर भक्तों के साथ ही साधुओं में भी काफी उत्साह को मिल रहा हैं. क्योंकि मंदिर में दर्शन के लिए भक्त तो पहुंच ही रहे हैं. वहीं मंदिर परिसर में शिव के दर्शन करने और उनकी आराधना करने के लिए बड़ी संख्या में साधू संत भी पहुंचे रहे हैं.

काशी में दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

 

जम्मू में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि  के अवसर पर कुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि की धूम देशभर में तो देखी जा रही है. वहीं प्रयागराज में महाकुंभ के समापन और महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही हैं. श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचकर गंगा में स्नान करना चाहते हैं. क्योंकि महाशिवरात्रि  पर गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता ही है