India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. भले ही शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शुरुआती मुकाबलों में इंग्लैंड पर दबदबा बनाया, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की अंतिम पारी में 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों का ढह जाना टीम की सबसे बड़ी चिंता बनकर उभरा. इंग्लैंड ने रोमांचक 22 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली है. अब मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर को टीम संयोजन पर गंभीर मंथन करना होगा. जिम्बाब्वे टी20I ट्राई सीरीज़ के दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
चौथे टेस्ट में भारत कुछ अहम बदलाव कर सकता है. ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल का लगातार फ्लॉप होना चिंता का विषय है, हालांकि उन्हें एक और मौका मिल सकता है. वहीं, वाशिंगटन सुंदर की जगह शार्दुल ठाकुर या अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है ताकि गेंदबाज़ी में गहराई आए. बल्लेबाज़ी क्रम में करुण नायर पर दबाव बढ़ा है और अगर केएल राहुल फिट होते हैं, तो टीम का संतुलन सुधर सकता है. तेज गेंदबाज़ी आक्रमण में बुमराह, सिराज और एक नई ऊर्जा के साथ आने वाले गेंदबाज़ से टीम को वापसी की उम्मीद होगी. चौथा टेस्ट जीतना भारत के लिए ट्रॉफी बचाने का अंतिम मौका है.
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉप ऑर्डर: भारत की ओपनिंग जोड़ी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की वापसी तय मानी जा रही है. दोनों बल्लेबाज़ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट अनुभव रखते हैं और राहुल ने लॉर्ड्स में अच्छी बल्लेबाज़ी भी की थी. तीसरे नंबर पर इस बार साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में आत्मविश्वास से भरी पारी खेली थी. वहीं कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे, जिनका फॉर्म अब तक मिला-जुला रहा है लेकिन उनका अनुभव टीम के लिए अहम रहेगा.
मिडिल ऑर्डर: विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर कायम रहेंगे, जो बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर खेलते रहेंगे, जो बल्ले और गेंद दोनों से इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं. सातवें नंबर पर टीम शार्दुल ठाकुर को आजमा सकती है, जो तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी भी करते हैं.
गेंदबाज़ी आक्रमण: बॉलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ एक नया चेहरा, अर्शदीप सिंह जुड़ सकते हैं. बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ को उनकी स्विंग और विविधता के चलते मौका दिया जा सकता है, खासकर मैनचेस्टर की नमी भरी परिस्थितियों को देखते हुए. अर्शदीप को संभवतः आकाश दीप की जगह शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा स्पिन विभाग में कुलदीप यादव की वापसी लगभग तय है, जो वॉशिंगटन सुंदर की जगह ले सकते हैं. कुलदीप का ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछला रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.













QuickLY