PM Modi ने B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि, 'अभिनय सरस्वती की परफॉर्मेंस ने पीढ़ियों पर छोड़ी अमिट छाप'
B Saroja Devi, PM Modi (Photo Credits: X and Facebook)

PM Modi Pays Tribute to B Saroja Devi: भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 87 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु में सोमवार को उनका निधन हुआ. पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि उन्होंने भारतीय सिनेमा और संस्कृति में एक ‘उत्कृष्ट प्रतीक’ के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. पीएम मोदी ने लिखा, “प्रसिद्ध फिल्म पर्सनालिटी बी सरोजा देवी जी के निधन से दुखी हूं. उन्हें भारतीय सिनेमा और संस्कृति के एक बेहतरीन आइकन के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. उनकी विविध भूमिकाओं ने पीढ़ियों पर गहरा प्रभाव डाला. अलग-अलग भाषाओं और थीम पर आधारित उनके काम ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाया.” उन्होंने आगे कहा, “मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.”

बी सरोजा देवी ने 17 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म ‘महाकवि कालिदास’ (1955) से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और सिंहली समेत 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. ‘नाडोडी मन्नन’ (1958) ने उन्हें तमिल सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शामिल कर दिया. उन्होंने एमजी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन और एनटी रामाराव जैसे दिग्गजों के साथ काम किया.

पीएम मोदी का ट्वीट:

1967 में शादी के बाद भी वह तमिल, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में 1980 तक प्रमुख अभिनेत्री रहीं. हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने ‘पैग़ाम’ (1959) से लेकर 60 के दशक तक अभिनय किया. 1955 से 1984 के बीच वह लगातार 161 फिल्मों में लीड रोल में नजर आईं.

बी सरोजा देवी को 1969 में पद्म श्री और 1992 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उन्हें बंगलोर यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि और तमिलनाडु के ‘कलाईमामणि अवार्ड’ से भी नवाजा गया. 2008 में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला.उनके असाधारण करियर और योगदान को सिनेमा प्रेमी हमेशा याद रखेंगे. ओम शांति.