मुंबई, महाराष्ट्र: ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने की कई घटनाएं कुछ दिनों से सामने आई है. कुछ दिन पहले पुणे और उल्हासनगर में भी ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई थी. अब ऐसी ही एक घटना मुंबई से सटे नालासोपारा ईस्ट से सामने आई है. बताया जा रहा है कि नांगीदास पाड़ा इलाके में एक ट्रैफिक पुलिस ने जब एक वाहन चालक को रोका और लाइसेंस पूछा तो इनके बीच विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि वाहन सवार बेटे और पिता ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की. ये लड़ाई सड़क के बीचों बीच हो रही थी. इस दौरान सड़क पर इन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई थी.
इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर janseva sanstha की ओर से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Shocker: पुणे के नेरे गांव में प्रशासन की बड़ी लापरवाही! ड्रेनेज प्रोजेक्ट के दौरान बंद की सड़क, गड्ढे में गिरा बाइक सवार (Watch Video)
ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट
क्या है पूरा मामला?
ईस्ट नालासोपारा के नागिंदास पाड़ा इलाके में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने पर रोके जाने के बाद एक पिता-पुत्र ने दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.घटना सुबह करीब 10 बजे सितारा बेकरी के पास हुई. ट्रैफिक पुलिसकर्मी हनुमंत सांगले और शेषनारायण आत्रे ड्यूटी पर थे.उन्होंने एक युवक को रोका, जो बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चला रहा था. जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो युवक ने अपने पिता को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शूट किए गए वीडियो में मंगलेश नारकर और पार्थ नारकर, जो नालासोपारा के ही निवासी हैं, पुलिसकर्मियों को गालियां देते और लात-घूंसे मारते हुए नजर आ रहे हैं.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद तुलिंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.अधिकारियों ने बताया कि हमला करने और ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाएगी. पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.










QuickLY