Pune Shocker: महाराष्ट्र के पुणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर रहा है. दरअसल, पुणे नगर निगम के अंतर्गत नेरे गांव में ड्रेनेज प्रोजेक्ट का काम जोरों पर चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के चलते सड़क की खुदाई की गई है, जिसके चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं. इसी बीच एक बाइक सवार खुदाई स्थल के पास से गुजर रहा था. खुदाई के चलते सड़क की हालत खराब थी और बाइक सवार रास्ता ठीक से नहीं समझ पा रहा था. इस दौरान बाइक फिसलकर ड्रेनेज के गड्ढे में जा गिरी.
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे गड्ढे से बाहर निकाला. गनीमत रही कि बाइक सवार को गंभीर चोट नहीं आई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
गड्ढे में गिरा बाइक सवार
ℙ𝕌ℕ𝔼 | A drainage project is currently underway in Nerhe village, part of the Pune Municipal Corporation area. The ongoing excavation work has resulted in road closures, causing traffic disruptions. In a concerning incident, a motorcyclist lost control and fell into the… pic.twitter.com/QNTmTlYcAT
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) January 13, 2025
खुदाई से यातायात प्रभावित
खुदाई के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा जा रहा है, लेकिन वहां भी जाम की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट के चलते उनकी दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. साइट के आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है. लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द खुदाई स्थल पर सुरक्षा उपाय करे और गड्ढों के पास बैरिकेड्स लगाए.
परियोजना में तेजी लाने की अपील
इसके अलावा परियोजना के काम में तेजी लाने और यातायात को सामान्य करने की भी अपील की गई है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि काम समय पर पूरा किया जाएगा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.