पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के हडपसर के मगरपट्टा परिसर से एक मारपीट की घटना सामने आई है. जिसमें एक शराबी शख्स ने एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की और उसको थप्पड़ मारे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स पहले तो ट्रैफिक कर्मी से गाली गलौज करता है और इसके बाद सीधे उसको दो थप्पड़ लगाता है और इसके बाद जब ये शख्स ट्रैफिक कर्मी को तीसरा थप्पड़ लगाने के लिए हाथ उठाता है तो ट्रैफिक कर्मी नीचे झुक जाता है.
इसके बाद कुछ लोग वहां आ जाते है और ट्रैफिक कर्मी को बचाते है और शख्स को जमकर फटकार लगाते है. सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को @Rajmajiofficial नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: नशे में धुत ऑटो ड्राइवर का ट्रैफिक कर्मचारी पर हमला, ट्रैफिक पुलिस को जड़ा थप्पड़, उल्हासनगर का वीडियो वायरल
ट्रैफिक कर्मचारी के साथ शराबी ने की मारपीट
ℙ𝕌ℕ𝔼 | A shocking incident occurred in Pune's Magarpatta area on Saturday evening, where an intoxicated youth physically assaulted an on-duty traffic police officer. The accused, reportedly under the influence of alcohol, was creating a ruckus on the road when the officer… pic.twitter.com/KWdwg3AcAF
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) January 12, 2025
ट्रैफिक कर्मचारी कर रहे थे ट्रैफिक नियंत्रित
जानकारी के मुताबिक़ हडपसर यातायात विभाग के ट्रैफिक कर्मचारी शनिवार शाम को मगरपट्टा परिसर के रासकर चौक में यातायात नियंत्रित कर रहे थे. वे विपरीत दिशा से आनेवाले वाहनों पर कार्रवाई कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा की एक शख्स दुसरे को पत्थर से मारने की कोशिश कर रहा है. ये देखकर ट्रैफिक कर्मचारी ने उसे फटकार लगाई. ट्रैफिक पुलिस के डांटने के कारण इस शख्स ने ट्रैफिक कर्मचारी के साथ गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इस घटना के बाद यहां पर काफी लोग जमा हो गए. इसके बाद ट्रैफिक कर्मी ने इसकी जानकारी विभाग को दी. इसके बाद हडपसर ट्रैफिक विभाग के पुलिस निरीक्षक के साथ ही दुसरे पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.