Video: नशे में धुत ऑटो ड्राइवर का ट्रैफिक कर्मचारी पर हमला, ट्रैफिक पुलिस को जड़ा थप्पड़, उल्हासनगर का वीडियो वायरल
Credit -(Twitter -X)

Video: ठाणे के उल्हासनगर में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें दो ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना उल्हासनगर के छत्रपति शाहू ओवरब्रिज की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक़ नशे में धुत ऑटोरिक्शा चालक ने सड़क पर ऑटो खड़ा किया और एक लड़की से छेड़छाड़ करने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी मोहन पाटिल मौके पर पहुंचे और आरोपी को रोकने की कोशिश की. इस दौरान आरोपी भाग निकला और ओवरब्रिज पर आकर ऑटो रिक्शा वापस मांगने लगा. ये भी पढ़े :Video: तेज रफ़्तार ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 17 सेक्शन चौक के पास हुआ हादसा, उल्हासनगर की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

ऑटो चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट 

इस दौरान काफी बहस के बाद आरोपी ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की. आरोपी ऑटो चालक ने पुलिस कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया, इसके बाद एक और शख्स ने भी पुलिस को मारा. वीडियो में देखा जा सकता है की पुलिस कर्मी नीचे भी गिर जाता है. ऑटो चालक बोतल से पुलिस पर पानी भी फेंकता है. इस घटना में गिरफ़्तारी के बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है.