Kal Ka Mausam, 21 May 2025: यूपी से लेकर राजस्थान तक झुलसा रही गर्मी; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 21 May 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, कर्णाटक, महाराष्ट्र तक IMD का नया अपडेट आ गया है. कर्णाटक, महाराष्‍ट्र में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने वाली है, जबक‍ि द‍िल्‍ली-एनसीआर में बार‍िश और आंधी से तापमान में ग‍िरावट आने वाली है. जहां एक ओर उत्तर और पश्चिम भारत गर्मी और लू से झुलस रहा है, वहीं पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश राहत लेकर आई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 25 मई तक कर्णाटक, महाराष्ट्र और देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही आंधी, तूफान और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. आइये जानते हैं कल देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

अरब सागर में चक्रवात की दस्तक, अगले कुछ दिनों तक जोरदार बारिश का दौर, इन राज्यों पर होगा असर.

दिल्लीवालों को मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली-एनसीआर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, लेकिन राहत की खबर यह है कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 21 से 25 मई के बीच दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है और कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है. अगले सात दिनों में लू चलने की कोई आशंका नहीं है, जिससे दिल्लीवालों को बड़ी राहत मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बरकरार

उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी से लोग बेहाल हैं. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों में तापमान लगातार ऊंचा बना हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 25 मई तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवा चल सकती है.

बिहार: सीमांचल में बारिश, लेकिन पटना में उमस बरकरार

बिहार में मौसम का मिजाज कुछ बदला है. सीमांचल क्षेत्र (सुपौल, अररिया, किशनगंज) में जोरदार बारिश हुई है, जबकि राजधानी पटना में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने सीमांचल और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पुरवा हवाएं सक्रिय हो चुकी हैं, जिससे पछुआ हवाओं का प्रभाव घटा है. इससे मौसम थोड़ा बदला है, लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है.

राजस्थान में लू का आतंक, चूरू और पिलानी सबसे गर्म

राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. चूरू और पिलानी जैसे इलाकों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी इलाके लू से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अगले 3-4 दिन इन इलाकों में लू का असर जारी रहेगा, वहीं कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी चल सकती है. उदयपुर, कोटा, भरतपुर जैसे क्षेत्रों में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ आंधी का भी अनुमान है, लेकिन गर्मी से तत्काल राहत की उम्मीद कम ही है.

असम में मूसलधार बारिश

पूर्वोत्तर राज्य असम में मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी गुवाहाटी समेत कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. सड़कों और घरों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है.

IMD के अनुसार असम के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर बारिश 200 मिमी तक रिकॉर्ड हो सकती है. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

केरल में जल्द पहुंचेगा मानसून

इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले दस्तक देने को तैयार है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में मॉनसून केरल तट तक पहुंच सकता है, जो सामान्य तिथि 1 जून से पहले है. अगर ऐसा होता है, तो यह 2009 के बाद सबसे जल्दी पहुंचने वाला मॉनसून होगा. मॉनसून के समय से पहले आने की खबर किसानों के लिए राहत लेकर आ सकती है.