नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का असर जारी है. कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब तक भीषण ठंड से अलग-अलग चुनौतियां देखने को मिल रही हैं. कोहरे से यातायात प्रभावित है, ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हो रही हैं. वहीं मौसम विभाग लगातार शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी कर रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप ऐसे ही जारी रहेगा. कई राज्यों में आसमान में बादल छाये रहने और घने कोहरे का अनुमान है. आइए जानते हैं कल यानी 8 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है. राजधानी दिल्ली में शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिल्ली में हल्के बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. आईएमडी ने 11 और 12 जनवरी को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन
राजधानी दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बुधवार को शीतलहर की संभावना है.
घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में बताया, ' उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ स्थानों में 08-10 जनवरी के दौरान रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सिंधु-गंगा के मैदानी स्थानों में अगले 3-4 दिनों के दौरान घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की है.
यूपी में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश में शीतलहर और ठंड का कहर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक घने कोहरे और ठंड के बने रहने की चेतावनी दी है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में ठंड की मार और तेज होने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो आगामी दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. ऐसे में प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 10 जनवरी को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. कल राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा.
अगले कुछ दिनों की बात करें उसके लिए तो उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट और उसके बाद से 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. कोहरे और शीतलहर का असर अभी जारी रहेगा.