Kal Ka Mausam, 16 July 2025: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है. देश के कई हिस्सों में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है. मैदानी इलाके जलमग्न हो रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह देशभर में बारिश का गतिविधि जारी रहेगी. IMD ने 18 जुलाई तक पूरे उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है. बात करें कल के मौसम की तो 16 जुलाई को उत्तर भारत के देशभर में बारिश का अनुमान है. आइये जानते हैं कल देशभर के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
कल का मौसम दिल्ली
मौसम विभाग ने दिल्ली ने 16 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में गरज और बिजली गिरने का भी अनुमान है. अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
कल का मौसम उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई को मानसून पूरी रफ्तार में रहेगा. मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बाराबंकी, मोरादाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, हरदोई, बस्ती, देवरिया, मऊ, फतेहपुर, कौशांबी, गोंडा, रामपुर, पीलीभीत, बिजनौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. लोगों को बिजली गिरने के दौरान खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी गई है.
कल का मौसम बिहार
बिहार के कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पटना, नालंदा, नवादा, जमुई, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण और सारण जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा जताया है.
कल का मौसम मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. अगले चार दिन यानी 16 से 19 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद और उज्जैन समेत अन्य जिलों में नदियों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है.
कल का मौसम छत्तीसगढ़ और झारखंड
छत्तीसगढ़ और झारखंड में 16 और 17 जुलाई को झमाझम बारिश का अनुमान है. रायपुर, बिलासपुर, जमशेदपुर, धनबाद, रांची और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने और जलभराव की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
कल का मौसम उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश
उत्तराखंड में 17, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 16 जुलाई को बारिश और लैंडस्लाइड की आशंका है.
कल का मौसम राजस्थान
पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग में जलभराव और आंधी का खतरा बना रहेगा. पश्चिमी राजस्थान जैसे बीकानेर और जैसलमेर में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
देश के अन्य हिस्सों का मौसम
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 16 जुलाई को बारिश होने की संभावना है. 19 से 21 जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है.
कल का मौसम महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में में बारिश का जोर बढ़ता जा रहा है. आईएमडी ने कोंकण, विदर्भ और घाट में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कुछ जिलों में रेड अलर्ट, जबकि कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. मध्य महाराष्ट्र के पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिलों के घाटों में भारी बारिश की संभावना है. पुणे शहर के कुछ निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है.
कल का मौसम गुजरात
गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में 16 जुलाई को बारिश हो सकती है. सूरत, वलसाड, नवसारी, भावनगर जैसे क्षेत्रों में 5 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है.













QuickLY