Sarkari Naukri / Indian Railways RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में नौकरी करना ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद बनता जा सकता है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 लाख 27 हजार रिक्त पदों के लिए देशभर से करीब 2 करोड़ 40 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया. इसे दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया होने की बात कही जा रही है.
आधिकारिक बयान के मुताबिक रेल मंत्रालय ने महत्वपूर्ण सुरक्षा और परिचालन पदों को भरने के लिए सफलतापूर्वक बड़ी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया. इसके तहत सहायक लोको पायलटों (एएलपी) और तकनीशियन तथा अन्य लेवल- I (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) पदों के लिए दो अधिसूचनाएं 1.27 लाख रिक्तियों को भरने के लिए पिछले साल जारी की थी. भारतीय रेलवें में दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली वैकेंसी
सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों के कुल 64,371 पद हैं. इनके लिए लगभग 47.45 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लेवल- I पदों (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) के लिए 63,202 रिक्तियां थीं जिनके लिए लगभग 1.9 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. कुल मिलाकर 2.4 करोड़ आवेदकों ने आवेदन किया, जिससे यह सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया बन गई.
एएलपी एंड टेक्नीशियन पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 9 अगस्त से 4 सितंबर, 2018 तक देश के 166 शहरों में स्थित 440 परीक्षा केंद्रों पर 11 दिन तक आयोजित किए गए. इनमें 36.42 लाख आवेदक हाजिर हुए. इस भर्ती के लिए दूसरे चरण की सीबीटी का आयोजन 21 जनवरी 2019 से 23 जनवरी 2019 तक 9 शिफ्टों में किया गया जिसमें लगभग 88 प्रतिशत उपस्थिति रही.
कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट इसी साल 10 मई को केवल एएलपी के लिए आयोजित किया गया था. जिसमें उपस्थिति लगभग 84 प्रतिशत रही थी. इसके बाद कागजात सत्यापन और चिकित्सा जांच हुई.
एएलपी और तकनीशियन के लगभग 17,500 पदों के लिए पैनल तैयार किया गया. मेडिकल अपील मामलों के कारण बाकी के पैनलों की प्रक्रिया चल रही है. बाकी पैनलों के बारे में क्षेत्रीय रेलवे को जल्दी ही सलाह दी जाएगी.
लेवल -1 पदों (पूर्ववर्ती ग्रुप डी) के लिए बड़ी सीबीटी 17 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी और इसका 17 दिसंबर 2018 को सफलतापूर्वक समापन हुआ. परीक्षा 16 शहरों के 405 परीक्षा केंद्रों पर 51 दिन तक 152 पारियों में आयोजित की गई थी. योग्य उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,89,82,719 (लगभग 1.90 करोड़) थी, जिसमें से 1,17,14,754 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. इस प्रकार उपस्थिति लगभग 61.71% रही. इसके बाद शारीरिक दक्षता टेस्ट (पीईटी), कागजात सत्यापन और चिकित्सा जांच का आयोजन हुआ.
लेवल -1 के पदों के लिए, रेलवे को लगभग 53,000 पदों के पैनल प्रस्तुत किए गए हैं. मेडिकल अपील मामलों के कारण बाकी के पैनल प्रक्रियाधीन हैं. बाकी पैनलों के बारे में जल्द ही जोनल रेलवे को सलाह दी जाएगी.
जेई / डीएमएस / सीएमए पदों के लिए, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने इसी साल 22 मई से 2 जून तक और 26 जून से 28 जून तक 24.75 लाख उम्मीदवारों के लिए प्रथम चरण का कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किया. यह परीक्षा पूरे भारत के 109 शहरों में स्थित 356 परीक्षा केंद्रों पर 12 दिनों में 35 पारियों में आयोजित की गई. इसमें उपस्थिति लगभग 62.5% रही.
इस भर्ती के लिए दूसरे चरण के सीबीटी का 28 अगस्त 2019 से 1 सितंबर 2019 तक 10 शिफ्टों में आयोजन किया गया. उपस्थिति लगभग 88% थी. दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शीघ्र ही सूचित किया जाएगा.