How to Link Aadhaar-PAN: ऐसे करें अपना आधार और पैन कार्ड लिंक, फॉलों करें ये प्रोसेस
आधार कार्ड और पैन कार्ड (Photo Credits-Pixabay)

आयकर विभाग (Income Tax Department) के मुताबिक सभी के लिए अपने आधार (Aadhaar) को पैन कार्ड (PAN) से जोड़ना अनिवार्य है. आधार और पैन की जरुरत बैंक अकाउंट खोलने से लेकर, वित्तीय लेन देन सहित कई कामों में पड़ती है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा लें. सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए 31 मार्च 2021 आखिरी तारीख तय की है. सरकार द्वारा दी गई इस अंतिम तारीख तक जो पैन कार्ड अगर आधार से नहीं लिंक होगा वह पैन बेकार हो जाएगा.

इनकम टैक्स और बैंक से संबंधित कई कार्यों को पूरा करने के लिए आधार नंबर को पैन के साथ लिंक करना अनिवार्य है. आधार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी की गई 12-अंकीय संख्या है, और पैन आयकर विभाग द्वारा आवंटित 10-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर है. आप अपना आपका आधार नंबर आसानी से पैन कार्ड के साथ ऑनलाइन जोड़ सकते हैं. यहां हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया समझा रहे हैं. PAN Card in 10 Minutes: सिर्फ 10 मिनट में कैसे बनवाएं पैन कार्ड, यहां समझें पूरी प्रोसेस.

अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लिया है तो आप इस लिंक पर जाकर अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा.

ऐसे करें आधार से पैन कार्ड लिंक

  • पैन-आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद आपको पेज पर बाईं तरफ क्विक लिंक्स में 'लिंक आधार' ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर अपने पैन और आधार से जुड़ी जानकारियां यहां भरें.
  • इसके बाद आपको रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  • ओटीपी को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.
  • डीटेल्स को एक बार क्रॉसचेक जरुर करें. ध्यान रखें कि आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स पूरी तरह से सही हो.

आप मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक करा सकते हैं. इनक‍म टैक्‍स डिपार्टमेंट ने बताया कि 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक किया जा सकता है. एसएमएस भेजने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में पंजीकृत हो क्योंकि आपको प्रक्रिया पूरी करने के लिए ओटीपी मिलेगा.

अपना मैसेजिंग ऐप खोलें और UIDAI स्पेस 12 अंक का आधार कार्ड नंबर स्पेस अपना पैन नंबर डालें. अब इसे 567678 या 56161 पर भेजें.  उदाहरण के लिए, यदि आपका आधार नंबर 142324325347 है और आपका पैन ABCD1834P है. इसे UIDAI 142324325347 ABCDH1834P टाइप करें और 567678 या 56161 पर भेजें.