Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जाने 1 जून का वेदर अपडेट
Photo Credit- ANI

Weather Forecast Tomorrow: देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली और राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पार गया है. सभी लोग इस चुभती-जलती गर्मी से परेशान हो चुके हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक राहतभरी खबर दी है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 15 से 20 जून तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में आज कहीं-कही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

वहीं, जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में एक ऊपरी हवा का चक्रवात है. इन सबके कारण अगले 24 घंटे में एमपी के ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. हालांकि, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी जिलों में लू का प्रभाव बना रहेगा. चुंकी, 30 मई को एक दिन पहले ही मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. अगर ऐसा ही क्रम जारी रहा तो 12-13 जून से एमपी में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

ये भी पढे़ं: Weather Forecast Tomorrow: कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?, यहां जाने 31 मई का अनुमान

24 घंटे में एमपी के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश

इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज!

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 31 मई से 2 जून के बीच राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश ला सकता है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके अलावा 1 जून को दिल्ली में धूल भरी आंधी और तूफान की संभावना है और 2 जून को नोएडा-गुरुग्राम के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, पूर्वोत्तर में अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. मेघालय में अगले आंधी और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर ‘रेड अलर्ट' भी जारी किया गया है. इसका असर सभी उत्तर-पश्चिमी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा मध्य भारत में भी दिखेगा.