
Weather Forecast Tomorrow: देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली और राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पार गया है. सभी लोग इस चुभती-जलती गर्मी से परेशान हो चुके हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक राहतभरी खबर दी है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 15 से 20 जून तक मानसून के पहुंचने का अनुमान है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में आज कहीं-कही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.
वहीं, जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में एक ऊपरी हवा का चक्रवात है. इन सबके कारण अगले 24 घंटे में एमपी के ग्वालियर-चंबल संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. हालांकि, उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी जिलों में लू का प्रभाव बना रहेगा. चुंकी, 30 मई को एक दिन पहले ही मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. अगर ऐसा ही क्रम जारी रहा तो 12-13 जून से एमपी में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
ये भी पढे़ं: Weather Forecast Tomorrow: कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?, यहां जाने 31 मई का अनुमान
24 घंटे में एमपी के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: IMD मौसम विज्ञानी प्रकाश ढोले ने बताया, "पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान सीधी में 48.2 डिग्री और खजुराहो में 47 डिग्री दर्ज किया गया। इन दोनों जिलों में तीव्र लू रिकॉर्ड की गई है... जम्मू में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है साथ ही उत्तर प्रदेश… pic.twitter.com/8Z8g9A6Iv1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
इन राज्यों में ब�lk">