Weather Forecast For 5 September: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 5 सितंबर का पूर्वानुमान
Photo Credit- ANI

Weather Forecast For 5 September: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 5 सिंतबर के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी किया है. आईएमडी ने गुरुवार को तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत तमाम राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है.

कल का मौसम उत्तर प्रदेश: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार,  गुरुवार को यूपी के 10 जिलों में ही हल्की बारिश की संभावना है. इनमें रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामल है. इसके अलावा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में भी हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.

यह भी पढें: Himanchal Pradesh on Alert: हिमाचल प्रदेश में 72 सड़कों को किया गया बंद, मौसम कार्यालय का दो सितंबर को भी भारी वर्षा का अनुमान

कैसा रहेगा कल का मौसम? 

कल का मौसम राजस्थान: राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में नए सिस्टम के कारण अगले 4-5 दिन तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. अगले 3-4 दिन तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. अगले 3 दिन तक जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.

कल का मौसम मध्य प्रदेश: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, डिंडोरी, सिवनी और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

कल का मौसम बिहार: मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बिहार के पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढी, सारण, सीवान, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढें: Gujarat Weather Update: गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ के बीच IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

कल के मौसम पर स्काईमेट ने क्या कहा?

मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कल यानी 5 सितंबर का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मध्यम से भारी बारिश संभव है. राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होने के आसार हैं.