देश के कई राज्यों में आफत की बारिश, जानें आपके शहर का हाल
पांच राज्यों में बाढ़ जैसे हालात (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत बन गए है. जलभराव के कारण लोगों का रस्ते पर चलना दुश्वार हो गया है. मूसलाधार बारिश के कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं.

ओडिशा में लगातार बारिश होने के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. हालांकि विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बिष्णुपद सेठी ने रविवार को कहा, "प्रमुख नदियों का जलस्तर कम हो रहा है. किसी भी जिले में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है." उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को नदियों के जलस्तर पर निरगानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई. सेठी ने कहा, "ओडिशा के बर्ला जिले में स्थित हीराकुंड बांध परियोजना के मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार 22 जुलाई को 622 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार ओडिशा के किसी भी मौसम विज्ञान केंद्र पर दर्ज यह सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है."

उन्होंने कहा, "इसने भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 19 अगस्त 1989 को दर्ज 581.9 मिमी बारिश के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।"

वहीं मध्य प्रदेश का भी हाल कुछ ठीक नहीं है. प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्वालियर के तारागंज इलाक़े में नाले के पास खड़ी कार बह गई. वहीं राज्य के दमोह में भी सभी ओर पानी जमा है. लोग जान जोखिम में लेकर पुल पार करने को मजबुर हैं.

दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ज़िले में तेज़ बारिश की वजह से बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर बना पुल बह गया. जिसके बाद आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. बताया जाता है पुल की हालत काफ़ी जर्जर हो गई थी. लोगों का कहना है कि पुल की हालत पर प्रशासन से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

हरियाणा यमुनागर और बिलासपुर का सबसे बुरा हाल है. भारी बारिश के बाद यमुनागर चारों ओर सिर्फ पानी ही दिख रहा है तो बिलासपुर कस्बे में 25 गांव पानी में डूबने से शहर से पूरी तरह कट गए हैं. हालांकि लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहले ही पहुंचा दिया गया था. कुछ लोगों को घरों की छतों पर भी आसरा लेते हुए देखा गया है.

कुछ ऐसा ही हाल हिमाचल प्रदेश का भी हुआ है. यहां भारी बारिश के कारण रास्ते-गलियां सब पानी में डूबी हुई हैं. चंबा ज़िले के एक गांव में पुलिस की टीम नदी के दूसरी तरफ़ पहाड़ी में फंसी एक महिला को रेस्क्यू किया. पुलिसवाले नदी को पार कर महिला के पास पहुंचे और उसे चेन बनाकर सुरक्षित लाया गया.

वहीं राजस्थान में भी लगातार रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. इस वजह से बीकानेर में रास्तों पर पानी जमा हो गया है. कई सड़के तो पानी से लबालब हो गई हैं. कई इलाक़ों में पानी घरों में भी घुस जाने से लोगों को बहुत दिक्कते आ रही है. राज्य आपदा प्रबंधन की टीम मदद में जुटी हुई है. अबतक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाये जाने की खबर है.