Madhya Pradesh Heavy Rain: मध्य प्रदेश में मानसून का कहर! श्योपुर में लगातार बारिश के कारण कई वाहन हुए जलमग्न, कई इलाके पानी में डूबे;VIDEO
Credit-(X,@VistaarNews)

श्योपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए है. कई शहरों में पानी ने परिसरों को डुबो दिया है. मध्य प्रदेश के श्योपुर में बारिश के कारण कई फीट तक पानी भर गया है.लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है. कई जगहों पर सड़के दिखाई ही नहीं दे रही है, केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इस समय लोगों के दुपहिया वाहन और कारें भी पानी में डूबी हुई नजर आ रही है. बारिश के चलते कई रास्ते भी बंद हो गए और पुलों पर बारिश के कारण उफान आने लगा. शहर के अंदर भी कई नाले उफान मारने लगे. कल जबलपुर में एक सड़क पर सिलेंडर से भरा ट्रक भी नदी में डूब गया था.

लगातार बारिश के कारण जन जीवन पर भी असर पड़ा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: जबलपुर में बारिश का कहर! उफनती नदी में बह गया सिलेंडर से भरा ट्रक, ड्राइवर और खलासी ने तैरकर बचाई खुद की जान;VIDEO

श्योपुर में बारिश के कारण जलमग्न हुए कई इलाके

कई शहरों और गांव में बाढ़ जैसे हालात

प्रशासन ने लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए मध्य प्रदेश-यूपी की सीमा से लगे देवरी बांध के 7 गेट और लहचूरा बांध के 5 गेट खोलकर एक लाख क्यूसिक पानी धसान नदी में छोड़ा. मध्य प्रदेश का छतरपुर भी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी पानी हो गया.

मंडला में लोगों के घरों में घुसा पानी

मंडला में बुधवार रात से लगातार बारिश के चलते कई गांव जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश की वजह से बिछिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और बचाव के लिए होमगार्ड की टीमें भी पहुंच गई हैं.लगातार भारी बारिश की वजह से बिछिया से घुघरी मार्ग पर नदी नाले उफान पर है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में भी पानी घुसने लगा है. बिछिया में ही एक व्यक्ति के नाले में बह जाने की खबर है. बिछिया थाने की पुलिस व होमगार्ड की टीम तलाश में जुटी हुई है.