VIDEO: जबलपुर में बारिश का कहर! उफनती नदी में बह गया सिलेंडर से भरा ट्रक, ड्राइवर और खलासी ने तैरकर बचाई खुद की जान;VIDEO
Credit-(X,@salaamtvnews)

जबलपुर, मध्य प्रदेश: जबलपुर में लगातार बारिश के कारण जव जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है. लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर है. ऐसे में नदी में एक उफनती नदी में एलपीजी सिलेंडर से भरा ट्रक बह गया. देखते ही देखते सिलेंडर से भरा भारी भरकम ट्रक नदी में डूब गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रक में मौजूद ड्राइवर और एक शख्स ने तैरकर अपनी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक़ ट्रक बरेला से कुंडम तहसील जा रहा था. जैसे ही ट्रक परियट नदी के ब्रिज पर पहुंचा तो पानी तेज बहाव से बहने लगा और जिसको देखते ही ड्राइवर और एक शख्स डर गए और अपनी जान बचाते हुए बाहर आ गए.

इसके बाद कुछ ही देर में ट्रक तिनके की तरह नदी में कुछ देर बहने लगा और इसके बाद डूब गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @salaamtvnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rescue of Truck Driver: पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा ट्रेलर, उफनती नदी में 4 घंटे ड्राइवर ने पहिए पर बैठकर बचाई जान, गिरिडीह पुलिस और लोगों ने किया रेस्क्यू;VIDEO

नदी में बहा सिलेंडर से भरा ट्रक

ड्राइवर और खलासी की मुश्किल से बची जान

जब सिलेंडर से भरा ट्रक सलैय्या गांव पर बने ब्रिज को पार कर रहा था. उसी समय ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा था. जिसके कारण बीच में जाकर ट्रक फंस गया और कुछ ही देर में पानी का बहाव तेज होने लगा. ड्राइवर और कंडक्टर ने खतरे को भांपते हुए बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली.

क्रेन की मदद से ट्रक को निकाला जा रहा है बाहर

इस घटना के बाद एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया की ट्रक में बैठे दोनों लोग सुरक्षित है और ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है.