Rescue of Truck Driver: पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा ट्रेलर, उफनती नदी में 4 घंटे ड्राइवर ने पहिए पर बैठकर बचाई जान, गिरिडीह पुलिस और लोगों ने किया रेस्क्यू;VIDEO
Credit-(X,@BNXNewsExchange)

गिरिडीह, झारखंड: सोमवार की रात को झारखंड के डुमरी गिरिडीह रोड पर ट्रेलर नदी को तोड़कर 40 फीट नीचे जा गिरा. इस हादसे में सबसे चौंकानेवाली बात ये है ड्राइवर ने ट्रेलर के पहिए पर बैठकर अपने आपको बचाकर रखा. इसके बाद कई घंटे तक उफनती नदी में अपनी जान मुट्ठी में लेकर बैठा रहा. कई बार उसने मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन रात होने की वजह से कोई भी उसकी आवाज सुन नहीं पाया. आखिरकार सुबह पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसको नदी से रेस्क्यू किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जहांपर देखा जा सकता है कि नदी में ट्रेलर के पहिए पर ड्राइवर बैठा हुआ है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @BNXNewsExchange नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rescue From Ravi River: चंबा के रावी नदी के बहाव में एक युवक फंसा, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू;VIDEO

नदी में ट्रेलर के पहिए पर बैठकर ड्राइवर ने बचाई खुद की जान

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक़ डुमरी-गिरिडीह रोड पर एक भारी ट्रेलर बराकर नदी के पुल से फिसलकर सीधे नीचे गिर गया. हादसे के वक्त ट्रेलर में पाइप लोड थे और वाहन रांची की ओर जा रहा था.अचानक एक टायर के फिसल जाने से ट्रेलर रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 40 फीट गहराई में जा गिरा.ट्रेलर में मौजूद चालक अकील नवाज, जो कोडरमा के काठीबस्ती का निवासी है, किसी तरह ट्रेलर से बाहर निकलने में कामयाब रहा. जान बचाने के लिए उसने एक टायर को थामा और उसी पर बैठकर पूरी रात नदी की तेज धारा में अपनी जान बचाने की कोशिश करता रहा.रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुए इस हादसे के बाद चालक लगातार मदद के लिए चिल्लाता रहा. मगर रात होने के कारण न उसकी आवाज सुनी गई और न ही कोई मदद पहुंच सकी. कुछ देर बाद नदी के दूसरे किनारे से एक व्यक्ति ने टॉर्च की रोशनी दिखाई, जिससे ड्राइवर को थोड़ी उम्मीद जगी.

सुबह होने पर पहुंची मदद

टॉर्च से इशारा देखकर चालक ने भी अपनी टॉर्च जलाकर संकेत दिया. थोड़ी ही देर में उसके साथी घटनास्थल पर पहुंचे और पुल से रस्सी फेंककर मदद का प्रयास शुरू किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और स्थानीय युवक भी मदद को आगे आए.

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर निकाला बाहर

सुबह होते ही पता चला कि सबसे पहले इस घटना पर ध्यान मछली पकड़ रहे मछुआरों ने दिया था, जिन्होंने 100 डायल पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची. बाद में स्थानीय युवकों जितेंद्र राय, आशीष राय, अरबाज और अन्य ने नदी में उतरकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला.