Rescue From Ravi River: चंबा के रावी नदी के बहाव में एक युवक फंसा, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू;VIDEO
Credit-(X,@GemsHimachal)

चंबा, हिमाचल प्रदेश: देश के कई नदियां अभी बारिश के दौरान उफान पर है. ऐसे में कई लोगों के नदी में फंसने के वीडियो भी सामने आ रहे है. ऐसा ही एक वीडियो हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है. जहांपर एक युवक रावी नदी के तेज बहाव में बीचों बीच जाकर फंस गया. लोगों ने जब इस शख्स को देखा तो उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन पहाड़ी की उंचाई और नदी की गहराई के कारण इसे बचाने में लोगों को कठिनाई आ रही थी. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी और इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस युवक को नदी से सही सलामत बाहर निकाला.

इस रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया X पर @GemsHimachal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mandi Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 17 लोग जख्मी; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें VIDEO

रावी नदी से युवक को किया रेस्क्यू

स्थानीय लोगों की सतर्कता से शुरू हुआ बचाव

जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि एक व्यक्ति नदी के बीचों-बीच एक बड़े पत्थर पर फंसा हुआ है, उन्होंने अपनी सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए उसे बचाने की कोशिश शुरू की.लेकिन, पहाड़ी की उंचाई और नदी की गहराई ने राह कठिन बना दी.हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी. थोड़ी ही देर में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे के कठिन प्रयासों के बाद व्यक्ति को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

रेस्क्यू के बाद अब प्रशासन यह पता लगाने में जुट गया है कि वह व्यक्ति आखिरकार नदी के बीचों-बीच कैसे पहुंचा और किस परिस्थिति में वह वहां फंसा. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक नदी पार करने की कोशिश कर रहा था या किसी और वजह से वह वहां गया.इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और प्रशासन की सराहना की है, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि समय पर रेस्क्यू टीम नहीं पहुंचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.