Mandi Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पटरिघाट इलाके में एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है। जाहू से मंडी जा रही यात्रियों से भरी बस अचानक खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में अब तक 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं.राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है ताकि समय पर इलाज मिल सके और लोगों की जान बचाई जा सके.
हादसे का वीडियो आया सामने
हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बस गहरी खाई में गिरी हुई है. घटनास्थल पर स्थानीय लोग, प्रशासनिक टीमें और राहतकर्मी मिलकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Bus Accident: मुंबई के गिरगांव में बारिश के कारण सड़क धंसी, BEST बस का पहियां 5 फीट गड्डे में फंसा, यात्री सुरक्षित, बड़ा हादसा टला (Watch Video)
मंडी जिले में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस
#WATCH | Himachal Pradesh: 17 people injured when their fell into a gorge in Patrighat of Mandi district. Rescue and relief operations underway. The injured are being rushed to hospital. The bus was going from Jahu to Mandi.
(Video: District Administration Mandi, Himachal… pic.twitter.com/ioDAilOYKP
— ANI (@ANI) June 17, 2025
प्रशासन ने मौके पर एम्बुलेंस और राहत दल तैनात कर दिए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने आम लोगों से अफवाहों से बचने और ज़रूरतमंदों को प्राथमिकता देने की अपील की है.
घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं.













QuickLY