
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 2nd ODI Match 2025 1st Inning Scorecard Update: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 5 जुलाई को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R.Premadasa Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 77 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब श्रीलंका की निगाहें दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगा, जबकि बांग्लादेश की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस वनडे सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका (Charith Asalanka) के कंधों पर हैं. जबकि, बांग्लादेश की अगुवाई मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) कर रहे हैं. यह भी पढ़े: England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 4 Lunch Break Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने बनाए 177 रन, अर्धशतक की तरफ ऋषभ पंत; यहां देखें स्कोरकार्ड
हाल ही में जून में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका की टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में पूरी लय और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में मेज़बान टीम ने शानदार जीत दर्ज की. अब वनडे टीम की कमान चारिथ असलांका के हाथों में है, जो अपनी कप्तानी में जीत की इस लय को आगे बढ़ाना चाहेंगे. श्रीलंकाई टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन है और घरेलू हालात का फायदा उठाकर वे पहला वनडे अपने नाम करना चाहेंगे.
बांग्लादेश की टीम नए कप्तान मेहदी हसन मिराज के नेतृत्व में वनडे प्रारूप में नई शुरुआत करने जा रही है. नजमुल हुसैन शंटो से कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद मिराज इस सीरीज़ में टीम को नई दिशा देना चाहेंगे. टेस्ट सीरीज़ में हार के बाद बांग्लादेश की टीम वनडे में वापसी के इरादे से उतरेगी. अनुभवी खिलाड़ी जैसे मुशफिकुर रहीम और तस्किन अहमद टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. ऐसे में बांग्लादेश अपने नए कप्तान के नेतृत्व में एक नई शुरुआत करने के लिए बेताब नजर आ रहा है.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 10 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद परवेज़ हुसैन इमोन और नजमुल हुसैन शान्तो ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 80 रन के करीब लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 45.5 ओवरों में 248 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज परवेज़ हुसैन इमोन ने सबसे ज्यादा 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान परवेज़ हुसैन इमोन ने 69 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. परवेज़ हुसैन इमोन के अलावा तौहीद हृदोय ने 51 रन बनाए.
दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को असिथा फर्नांडो ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. श्रीलंका की ओर से स्टार तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. असिथा फर्नांडो के अलावा वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 249 रन बनाने हैं. श्रीलंका यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश की बल्लेबाजी: 248/10, 45.5 ओवर (परवेज़ हुसैन इमोन 67 रन, तंज़ीद हसन तमीम 7 रन, नजमुल हुसैन शान्तो 14 रन, तौहीद हृदोय 51 रन, शमीम हुसैन 22 रन, मेहदी हसन मिराज़ 9 रन, जकर अली 24 रन, तन्ज़ीम हसन साकिब नाबाद 33 रन, तनवीर इस्लाम 4 रन, मुस्तफिजुर रहमान 0 रन और हसन महमूद 0 रन.)
श्रीलंका की गेंदबाजी: (असिथा फर्नांडो 4 विकेट, चरित असलांका 1 विकेट, वानिंदु हसरंगा 3 विकेट और दुष्मंथा चमीरा 1 विकेट).