![Heatwave Data: भीषण गर्मी का तांडव शुरू, देश के कई राज्यों में पारा 42 डिग्री के पार, हीटवेव का अलर्ट Heatwave Data: भीषण गर्मी का तांडव शुरू, देश के कई राज्यों में पारा 42 डिग्री के पार, हीटवेव का अलर्ट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/hot-spells-380x214.jpg)
नई दिल्ली: मौसम विभाग के भीषण गर्मी के अलर्ट के बीच इस बार अप्रैल महीने में लू के थपेड़े पड़ने शुरू हो गए हैं. कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में आसमान से आग बरस रही है और कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. Explained: इस साल झुलसा देगी भीषण गर्मी, जानिए मौसम वैज्ञानिक ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्या है कारण.
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार (5 अप्रैल) को सबसे अधिक तापमान आंध्र प्रदेश के नंदयाल में दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. राज्य के कर्नूल में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री और अनंतपुर में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Beat the Heat: गर्मी से सावधान! हीटवेव से बचना है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान.
IMD का अपडेट:
Maximum temperatures (≥ 42°C) dated 05-04-2024@moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts pic.twitter.com/4PGHzAc8Tq
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 5, 2024
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया. मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ भी हीटवेव की चपेट में है. सोलापुर में तापमान 43.1 डिग्री रहा. चंद्रपुर में 42.4 डिग्री तो वर्धा में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अप्रैल से जून तक झुलसाएगी गर्मी
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि अधिकांश राज्यों में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक तापमान रहेगा. मई-जून में गर्मी की तीव्रता सबसे अधिक होने की उम्मीद है, खासकर मध्य भारत में गर्मी का सितम अधिक दिखेगा.
टूटेगा हीटवेव का रिकॉर्ड
आमतौर पर अप्रैल में हीटवेव 4 से 8 दिन ही चलती है. लेकिन इस बार देश के 23 राज्य लू और हीटवेव के 10 से 20 दिन का दौर देखेंगे. पिछले साल 31 मई से 20 जून तक लू और हीटवेव का सबसे लंबे समय का रिकॉर्ड बना था. यह रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है.