VIDEO: क्या हम भारतीयों को इतना लापरवाह होना चाहिए? झरने के पास से कचरा उठाकर विदेशी पर्यटक ने सिखाया सिविक सेंस का पाठ
Photo- @iNikhilsaini/X

Himachal Pradesh Viral Video: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी पर्यटक को झरने के पास से कचरा उठाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वहां मौजूद भारतीय पर्यटक आराम से बैठे हैं और कोई ध्यान नहीं दे रहा. वायल क्लिप में विदेशी युवक प्लास्टिक रैपर, चिप्स के पैकेट और दूसरी गंदगी को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाल रहा है. वह कहता है, ''मैं रोज यहां आता हूं और लोगों को कहता हूं कि कचरा उठाओ. लेकिन अफसोस, सुनने वाला कोई नहीं.''

ये भी पढें: हिमाचल प्रदेश के भरमौर गांव में पुल न होने से बच्चे स्कूल जाने के लिए खतरनाक नाला पार कर रहे

हिमाचल में विदेशी ने उठाया कचरा

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं, और कमेंट्स में नाराजगी जता रहे हैं. एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, “शर्म की बात है कि एक विदेशी को हमारे नेचर की ज्यादा फिक्र है, जबकि भारतीय पर्यटक कचरा फैलाने में लगे हैं.” दूसरे यूजर ने कहा, “हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे देश को साफ रखने की सीख हमें बाहर से मिल रही है.” तीसरे ने सलाह दी, “ये वीडियो सबको दिखाना चाहिए ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें.”

कुछ यूजर्स ने तो ये तक कहा कि “जब तक हमारी सोच नहीं बदलेगी, तब तक कोई स्वच्छ भारत अभियान काम नहीं आएगा.” कई लोगों ने सरकार या प्रशासन पर नहीं, बल्कि जनता की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं.

सफाई सिर्फ नारा नहीं, आदत होनी चाहिए

इस वायरल वीडियो ने सिविक सेंस की भारी कमी को उजागर कर दिया है. यह घटना सिर्फ एक क्लिप नहीं, बल्कि एक आईना है जो हमें दिखाता है कि सफाई सिर्फ नारा नहीं, एक आदत होनी चाहिए.