गाजियाबाद, 24 जुलाई: गाज़ियाबाद के विजय नगर इलाके में मंगलवार को एक ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय को एक बजरंग दल नेता द्वारा रास्ते में रोक लिया गया. उसका अपराध यह है कि वह सावन के महीने में नॉनवेज ऑर्डर की डिलीवरी कर रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी बॉय से उसका बैग खोलने को कहा गया और जब उसमें मांसाहारी आइटम मिला, तो एक सदस्य ने उससे सवाल किया: "तुम हिंदू हो और नॉनवेज पहुँचा रहे हो? शर्म नहीं आती?" डिलीवरी बॉय से जबरन ग्राहक को कॉल करवाया गया और फोन पर मौजूद एक बजरंग दल सदस्य ने उस महिला से पूछा कि वह किस धर्म की है और उसे सावन के पवित्र महीने में मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए. महिला ने शांत स्वर में जवाब दिया कि वह ईसाई है, जिसके बाद डिलीवरी बॉय को ऑर्डर पूरा करने की अनुमति दे दी गई. यह भी पढ़ें: VIDEO: सावन में नॉनवेज बेचने पर गाजियाबाद के KFC और नज़ीर रेस्तरां में हंगामा, हिंदू संगठन ने मचाया बवाल; तमाशबीन बनी पुलिस
यह घटना वसुंधरा में केएफसी के एक आउटलेट में घुसकर केवल शाकाहारी व्यंजन परोसने की ‘हिदायत’ देने की घटना के ठीक एक सप्ताह बाद सामने आई है. वहां एक समूह ने सावन के धार्मिक महत्व का हवाला देते हुए मांसाहारी खाने पर प्रतिबंध की मांग की थी. दोनों घटनाओं में धार्मिक आधार पर भोजन की निगरानी करने और दूसरों की पसंद को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही रही है.
बजरंग दल नेता की खुलेआम गुंडागर्दी
In Ghaziabad, UP, a Bajrangdal leader stopped a Blinkit delivery boy from delivering Chicken to a customer, saying no one should eat Non-veg during Sawan
He got the tip from a Bajrangdal member who works at Blinkit
This is what 11 years of Modi rule has done to India 😵💫 pic.twitter.com/ejAY8cU2f7
— 🐧 (@DrJain21) July 23, 2025
ये क्या डेमोक्रेसी है ?
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर आक्रोश
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई नेटिज़न्स ने इसे धार्मिक असहिष्णुता और "#FoodFreedom" पर हमला बताया.
कुछ प्रतिक्रियाएं:
-
“अब खाने पर भी पहरा लगेगा?”
-
“यह भारत है, यहाँ हर धर्म को अपनी आस्था के अनुसार जीने का हक़ है.”
-
“फूड डिलीवरी बॉय सिर्फ़ अपना काम कर रहा है — उसे धर्म के चश्मे से क्यों देखा जा रहा है?”
एक यूजर ने कमेंट किया, "इन लोगों को जेल में होना चाहिए. इन संगठनों पर प्रतिबंध लगाओ। कल को ये पैकेट में ज़हर भी डाल सकते हैं. ये खुद को क्या समझते हैं?"













QuickLY