India UK FTA Deal: भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की UK यात्रा के दौरान यह ऐतिहासिक समझौता हुआ, जहां उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ( Keir Starmer) से मुलाकात की. इस समझौते को भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में साइन किया. करीब तीन सालों से चली आ रही बातचीत के बाद यह डील फाइनल हुई है. इसका उद्देश्य है दोनों देशों के बीच व्यापार को नए मुकाम तक पहुंचाना. अब भारत और UK के बीच सालाना 34 अरब डॉलर का व्यापार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस डील से भारतीय एक्सपोर्ट का 99% हिस्सा ड्यूटी-फ्री हो जाएगा, जिससे भारत के श्रम-प्रधान क्षेत्रों के लिए लगभग 23 अरब डॉलर के नए अवसर खुलेंगे. यह डील सर्वसमावेशी और लैंगिक समानता वाली वृद्धि का भी मार्ग प्रशस्त करेगी.
अब ये चीजें होंगी भारत में सस्ती
मेडिकल डिवाइसेज और एयरोस्पेस पार्ट्स
अब UK से आने वाले उच्च गुणवत्ता वाले मेडिकल उपकरण और हवाई तकनीक के पुर्जे सस्ते हो जाएंगे. इससे भारतीय हेल्थ सेक्टर को खासा फायदा होगा.
कारें और व्हिस्की
UK की कारें, जैसे जैगुआर और मिनी कूपर, अब भारत में 15% की जगह सिर्फ 3% टैक्स में मिलेंगी. साथ ही, ब्रिटेन की मशहूर व्हिस्की और अन्य ड्रिंक भी अब ज्यादा किफायती हो जाएंगी.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स
अब भारतीय ग्राहकों को ब्रिटेन के कॉस्मेटिक्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स भी सस्ते में उपलब्ध होंगे.
कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, मरीन प्रोडक्ट्स, स्टील और मेटल और ज्वेलरी समेत कई और चीजें भी सस्ती हो सकती हैं.
UK में काम और रहने की शर्तें आसान
इस समझौते के तहत भारत के फ्रीलांसर और कंपनियां UK के 36 सर्विस सेक्टर में बिना ‘इकोनॉमिक नीड्स टेस्ट’ के प्रवेश पा सकेंगी. इसके अलावा, 35 क्षेत्रों में भारतीय प्रोफेशनल्स बिना ऑफिस खोले 24 महीने तक काम कर सकेंगे. भारत से UK जाकर काम करने वाले प्रोफेशनल्स को तीन साल तक UK सोशल सिक्योरिटी टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
इस फ्री ट्रेड डील से भारत और यूनाइटेड किंगडम के रिश्तों में नया मोड़ आया है. जहां एक तरफ भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतरीन विदेशी प्रोडक्ट सस्ते में मिलेंगे, वहीं भारतीय कारोबारियों को भी अपने एक्सपोर्ट बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. साथ ही, भारतीय प्रोफेशनल्स और युवाओं के लिए अब UK में नौकरी और जीवन यापन करना पहले से ज्यादा आसान और किफायती होगा.













QuickLY