Meghalaya Honeymoon Murder: राजा रघुवंशी के परिवार ने मेघालय में उस स्थान पर पूजा की जहां उनकी हत्या की गई थी
Raja Raghuvanshi's family members, cut out the picture Sonam

सोहरा, 24 जुलाई: इंदौर के दिवंगत व्यापारी राजा रघुवंशी के परिवार ने बृहस्पतिवार को सोहरा में उस स्थान पर पूजा की जहां उनकी(रघुवंशी की) हत्या की गई थी. राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी. ये अनुष्ठान वेइसाडोंग फॉल्स के निकट सुनसान पार्किंग स्थल पर किए गए. उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी सहित परिवार के सदस्य देश को झकझोर देने वाली इस जघन्य हत्या के बाद पूर्वोत्तर राज्य पहुंचे थे.

अनुष्ठान के बाद भावुक हुए विपिन ने कहा, "हम उस स्थान पर आना चाहते थे जहां हमारे राजा ने अंतिम सांस ली थी. किसी भी परिवार को ऐसा नहीं करना पड़े, लेकिन यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था."

राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. दस दिन बाद पुलिस ने 30 फुट गहरी खाई से उनका क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिस पर चाकूओं से किए गए कई घाव थे.

पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या कथित तौर पर उनकी पत्नी के इशारे पर इंदौर के तीन लोगों ने की थी. जांच से पता चला कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था और उसने महीनों से हत्या की साजिश रची थी.

हत्यारों ने राजा को दर्शनीय स्थलों की सैर के बहाने एक सुदूर स्थान पर बुलाया और फिर दो छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी, जिनमें से एक छुरा बाद में जंगल से बरामद किया गया.

सोनम घटनास्थल से भाग गयी और बाद में उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उनके भाई ने कहा, "हम शीघ्र न्याय की मांग करते हैं. जिन लोगों ने हमारे राजा की हत्या की साजिश रची, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)