Akshay Kumar का लंदन में फैन से हुआ झगड़ा! छिपकर VIDEO बनाने पर हुई बहस; बातचीत के बाद सुलझा मामला
Photo- iamharryy24/Instagram

Akshay Kumar Fan Viral Video: लंदन में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक फैन से नाराज होते देखा जा सकता है. पहले तो लगा कि खिलाड़ी कुमार को गुस्सा आ गया, लेकिन अब इसी फैन ने सामने आकर अपनी तरफ की कहानी शेयर की है और पूरी सिचुएशन को एक नया मोड़ दे दिया है. दरअसल, एक फैन ने रेडिट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि ये पूरा मामला कैसे हुआ. फैन के मुताबिक, वो ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर खड़ा था, जब उसने किसी को अक्षय कुमार जैसा देखा.

पहचान की पुष्टि करने के लिए उसने सबसे पहले पीछे से एक वीडियो बनाया. इसके बाद जब वह सामने से रिकॉर्ड करने लगा, तो अक्षय ने उसे देख लिया.

ये भी पढें: Hera Pheri 3 Update: परेश रावल की वापसी में अक्षय कुमार ने निभाई बड़ी भूमिका, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला का खुलासा

अक्षय कुमार ने सुलझाया मामला और ली सेल्फी!

अक्षय कुमार का फैन से झगड़े के वीडियो वायरल

'अक्षय कुमार ने मेरा फोन झपट लिया'

फैन ने बताया कि "अक्षय कुमार मेरे पास आए, मेरा फोन झपट लिया और मेरा हाथ भी पकड़ लिया. शायद वो उस वक्त किसी काम में बिजी थे. उन्होंने कहा, 'सॉरी बेटा, मैं अभी बिजी हूं, प्लीज मुझे डिस्टर्ब मत करो और फोटो या वीडियो मत लो।' मैंने उनसे कहा, 'आप ये बात प्यार से भी कह सकते थे, अब मेरा फोन वापस दीजिए.'

इसके बाद अक्षय कुमार ने फैन को फोन लौटाया, उससे बातचीत की और यह भी पूछा कि वह कहां से है और लंदन में क्या कर रहा है. अंत में, उन्होंने फैन के साथ मुस्कुराते हुए एक फोटो भी क्लिक करवाई.

'अक्षय कुमार असल में काफी अच्छे इंसान'

फैन ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार असल में काफी अच्छे इंसान हैं और उनकी उम्र तो 35-40 साल से ज्यादा की लगती ही नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फैन की बातों पर सवाल भी उठाए हैं. वहीं, News18 के सूत्रों के मुताबिक, बताया गया कि फैन बार-बार अक्षय को फॉलो कर रहा था, और फोटो लेने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा था, जिससे एक्टर को गुस्सा आ गया.

वहीं, काम की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ वामीका गब्बी और परेश रावल भी होंगे. इसके अलावा, वो हेरा फेरी 3 की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं.