Tanushree Dutta Crying Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी किसी फिल्म या बयान से नहीं, बल्कि एक बेहद भावुक वीडियो है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में तनुश्री फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि उन्हें खुद उनके घर में परेशान किया जा रहा है और यह सिलसिला पिछले कई सालों से जारी है. मंगलवार शाम को तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो के जरिए ये खुलासा किया कि वह लंबे समय से मानसिक और सामाजिक तौर पर प्रताड़ित की जा रही हैं.
तनुश्री दत्ता ने घर में परेशान किए जाने का लगाया आरोप
View this post on Instagram
'मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है'
वीडियो में वो बेहद टूट चुकी दिखती हैं और कहती हैं, "मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है, आज तंग आकर पुलिस को फोन किया. उन्होंने बोला है कि थाने जाकर लिखित शिकायत दें. शायद मैं कल जाऊंगी, क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. पिछले चार-पांच सालों से ये सब झेल रही हूं, जिससे मेरी सेहत भी बिगड़ गई है."
तनुश्री ने ये भी बताया कि उन्हें घर पर काम करने के लिए नौकरानी रखना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि उनके घर पर जिन महिलाओं को काम के लिए रखा गया, उन्होंने चोरी और अजीब हरकतें कीं.
'कृपया कोई मेरी मदद करें'
उन्होंने कहा, "मुझे मजबूरन सारा काम खुद ही करना पड़ता है. घर का हाल बेहाल है. यहां तक कि लोग मेरे दरवाजे के बाहर खड़े हो जाते हैं..." उन्होंने ये कहते हुए बात अधूरी छोड़ दी कि वो अभी 'किसी' का नाम नहीं लेंगी. इस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने खुलकर "कृपया कोई मेरी मदद करें" कहा.
वीडियो शेयर करते हुए तनुश्री ने लिखा, "मैं अब थक चुकी हूं, 2018 से लगातार ये सब झेल रही हूं. आज मैंने मजबूरी में पुलिस को कॉल किया. कोई तो मेरी मदद करे, इससे पहले कि देर हो जाए!"
#MeeToo मुवमेंट से चर्चा में आईं थी तनुश्री
गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता साल 2018 में उस समय चर्चाओं में आई थीं, जब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. उनका कहना था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था.
इसके अलावा, उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर भी अशोभनीय दबाव डालने का आरोप लगाया था. हालांकि, दोनों ही आरोपों को नकार दिया गया था और बाद में नाना पाटेकर को क्लीन चिट भी मिल गई थी.
प्रशासन और बॉलीवुड की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब जब तनुश्री फिर से परेशानियों के बीच हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं, सोशल मीडिया पर लोग उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं. सवाल ये भी उठ रहा है कि अगर एक सेलेब्रिटी खुद को अपने ही घर में असुरक्षित महसूस कर रही है, तो आम लोगों की हालत क्या होगी?
तनुश्री की इस गुहार पर प्रशासन और बॉलीवुड जगत की प्रतिक्रिया का अब सबको इंतजार है.













QuickLY