चंडीगढ़: सोशल मीडिया (Social Media) आज के इस डिजिटल युग की बहुत बड़ी ताकत मानी जाती है. लेकिन दुर्भाग्य से इस शक्तिशाली प्लेटफॉर्म का उपयोग कई तरह की फर्जी जानकारियों को फैलने के लिए भी किया जा रहा है. ऐसे ही एक झूठ का पर्दाफाश डीआईपीआर हरियाणा (DIPR Haryana) की फैक्ट चेक टीम ने किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया गया है कि हरियाणा रोडवेज की बसों का रंग बदला जा रहा है. Fact Check: गृह मंत्रालय के नाम से जारी एक संदेश में दावा, चीन अस्थमा और आंखों की बीमारियां फैलाने के लिए भारत भेज रहा है विशेष पटाखे और लाइट्स, जानें सच
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की बसों का रंग बदलकर लाल किया जा रहा है. तथ्य यह है कि हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों के रंग को बदलने की अभी कोई योजना नहीं है. जबकि पोस्ट में लगाई गई तस्वीर डीलक्स बस की है जो पहले से ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल है.
एक फेक पोस्ट में लिखा गया है “हरियाणा रोडवेज की नई लुक.. कौनसा रंग बेहतर? अभी वाला या पहले वाला.” जबकि सच्चाई यह है कि रोडवेज द्वारा बसों के रंग को बदलकर लाल करने की अभी कोई योजना नहीं है. यानी यह स्पष्ट हो गया है कि इस संबंध में किए गए सारे दावें गलत है.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की बसों का रंग बदलकर लाल किया जा रहा है। तथ्य यह है कि हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों के रंग को बदलने की अभी कोई योजना नहीं है।#DIPRHaryanaFactCheck #HaryanaRoadways pic.twitter.com/TLNVp1TzIh
— Fact Check DPR Haryana (@FactCheckDIPR) November 18, 2021
इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक खबरे जंगल की आग की तरह फैल रही है. जबकि कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही. ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें. ऐसी झूठी खबरों को शेयर करने से परहेज करें. साथ ही साथ अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें.
Fact check
हरियाणा रोडवेज की बसों का रंग बदलकर लाल किया जा रहा है.
हरियाणा रोडवेज द्वारा बसों के रंग को बदलने की अभी कोई योजना नहीं है.