Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदुषण, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 430 के पार
दिल्ली प्रदुषण (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 7 नवंबर. राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु गुणवत्ता खराब होने की खबर रोजाना आ रही है. केजरीवाल सरकार इससे निपटने के लिए तमाम कोशिश जरूर कर रही है. दिल्ली में वायु प्रदुषण के चलते आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी बीच दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) कई इलाकों में 430 के पार पहुंच गया है.

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण गहरी धुंध यानी स्मॉग छाई हुई है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ITO दिल्ली में 432, जहांगीरपुरी में 458, वज़ीरपुर में 430 (गंभीर श्रेणी) पर है. यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: प्रदूषण से दिल्ली- NCR की हालत हुई 'गंभीर', कई इलाकों में AQI 400 के पार

ANI का ट्वीट-

वहीं राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से दृश्यता (विज़िबिलिटी) काफी कम हो गई है. इस दौरान संदीप नामक शख्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि "प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है." दिल्ली में ऐसे हालात हर साल होते हैं. दरअसल राजधानी से सटे राज्यों में पराली जलाने का असर दिल्ली में दिखाई पड़ता है.