Delhi, NCR Earthquake Video: दिल्ली, एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, डरे सहमे लोग जानें क्या बोले; देखें वीडियो
(Photo Credits ANI)

Delhi, NCR Earthquake:  देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली में आये भूकंप को लेकर ऐसे ही कुछ लोगों ने अपनी बाते बताई कि राजधानी में भूकंप आने के बाद वे कैसे अपने घर निकलकर जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे.

सुबह तड़के इतने बजे आया भूकंप

दिल्ली में रहने वाले ही एक ऐसे निवासी अमित ने भूकंप आने को लेकर बताया कि, दिल्ली में सुबह 5.35 बजे पूरी बिल्डिंग हिल रही थी. हमारा पूरा परिवार घर से बाहर भागा। मैंने भूकंप के इतने तेज़ झटके कभी महसूस नहीं किए.हम सभी सुरक्षित हैं. यह भी पढ़े: Delhi NCR Earthquake: भूकंप के तेज झटको से थरथराया दिल्ली-एनसीआर, दहशत में लोगों, कोई हानि नहीं, PM मोदी ने की खास अपील

दिल्ली में भूकंप के झटके:

दिल्ली में भूकंप

वहीं गाजियाबाद के एक निवासी ने भूकंप के झटको लेकर बताया कि भूकंप के झटके बहुत तेज़ महसूस हुए. यह झटके थोड़े समय के लिए थे लेकिन बहुत तेज़ थे.

दिल्ली में भूकंप के झटके

पीएम मोदी ने की ये अपील

दिल्ली में ये भूकंप के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया. प्रधानमंत्री लिखा, 'दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की जाती है। इसके साथ ही संभावित झटकों के प्रति भी सतर्क रहने की जरूरत है. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.

 तीव्रता  4.0 थी

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया.