
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए दूसरे चरण का सोमवार आज से पूरे देश में टीकाकारण का अभियान चलाया जा रहा है. पीएम मोदी (PM Modi) समेत 60 साल से उम्र के अधिक वाले के साथ ही 45 साल के बड़ी बीमारी से ग्रसित लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है. वहीं कल से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जजों को भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लगेगा. सुप्रीम के जजों के अलावा उनके परिवार वालों को भी टीका लगेंगे. टीकाकरण के लिए कोर्ट परिसर में इंतजाम किए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों और उनके परिवारों के लिए भी वैक्सीन का इंतजाम किया है. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने जजों के सचिवों को यह जानकारी दी है, इसके साथ ही जज और उनका परिवार किसी भी लिस्टेड अस्पताल या सुप्रीम कोर्ट में टीकाकरण करा सकते हैं. इस बीच जो खबर थी कि टीकाकरण के दौरान वे कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन में किसी भी एक वैक्सीन को उन्हें चुनने के लिए विकल्प होगा. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया कि उन्हें इसके लिए विकल्प नहीं दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण दिशानिर्देशों के अनुसार चार्ज देना होगा. यह भी पढ़े: Corona Vaccination: सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में लोगों को लगेगा मुफ्त में कोरोना का टीका
Supreme Court judges, family members to get vaccine jabs on Tues