VIDEO: 120 की जगह 720 रूपए का डाल दिया पेट्रोल! भड़के पुलिस कर्मी ने जड़ दिया थप्पड़, फिर कर्मचारियों ने भी जमकर की पिटाई, बिहार के सीतामढ़ी का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@ncrpatrika)

सीतामढ़ी, बिहार: कई बार पुलिस और आम नागरिकों के बीच विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आती है. ऐसी ही एक घटना बिहार के सीतामढ़ी इलाके से सामने आई है. जहां पर पुलिस कर्मी और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिस कर्मी और कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जमकर पुलिस कर्मी की पिटाई की. बताया जा रहा है की पुलिस कर्मी ने गाड़ी में 120 रूपए का पेट्रोल भरवाने के लिए कहा था, लेकिन कर्मचारी ने गलती से 720 रूपए का पेट्रोल भर दिया. इसके बाद विवाद बढ़ा और पुलिस कर्मी ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया.

इसके बाद पुलिस कर्मी की दो कर्मचारियों ने पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ncrpatrika नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Shocker: पुणे के नेरे गांव में प्रशासन की बड़ी लापरवाही! ड्रेनेज प्रोजेक्ट के दौरान बंद की सड़क, गड्ढे में गिरा बाइक सवार (Watch Video)

पुलिस कर्मी की पिटाई

क्या है पूरा मामला?

घटना सहियारा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप की है, जहां तैनात पुलिसकर्मी पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे.उन्होंने सिर्फ 120 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा, लेकिन पंपकर्मी ने गलती से 720 रुपये का पेट्रोल भर दिया. इस बात पर विवाद शुरू हो गया.पेट्रोल भरने में हुई गलती पर पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मिलकर पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया.

घटना का वीडियो वायरल

इस पूरी घटना को एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पंपकर्मी लगातार उसे पीटते रहे. वीडियो वायरल होते ही इस मामले ने सोशल मीडिया पर उबाल ला दिया.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. अब तक दो पंपकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.