Cocktail 2 Announcement: कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी के साथ अगस्त से शुरू होगी शूटिंग, 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की तैयारी
Shahid Kapoor, Rashmika Mandanna (Photo Credits: Instagram)

Cocktail 2 Announcement: 'कॉकटेल 2' की आधिकारिक घोषणा के बाद से ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है. खबर है कि यह फिल्म अगस्त से शूटिंग फ्लोर पर जाएगी जिसमें कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल निभाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि करीब 13 साल बाद निर्देशक होमी अदजानिया इस फ्रेंचाइज़ी में वापसी कर रहे हैं, जबकि फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं और कहानी लव रंजन ने लिखी है. फिल्म की कहानी को लेकर फिलहाल राज़ बनाए रखा गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा ज़ोरों पर है. स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की थी, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि प्री-प्रोडक्शन तेज़ी से चल रहा है. इसके अलावा कृति सेनन को Maddock Films के ऑफिस से निकलते हुए भी स्पॉट किया गया, जिसने इन तैयारियों की पुष्टि कर दी.

निर्माताओं की योजना फिल्म को साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की है. सालों बाद आ रहे इस सीक्वल से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या Cocktail 2 अपने पहले भाग की तरह दर्शकों का दिल जीत पाएगी या नहीं. फिलहाल शूटिंग शुरू होने की खबर ने ही फिल्म के चारों ओर चर्चा को और बढ़ा दिया है.

'कॉकटेल 2' की शूटिंग की तैयारी:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

पहली Cocktail फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की तिकड़ी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. उस फिल्म को आज भी इसके म्यूज़िक, मॉडर्न रिलेशनशिप ड्रामा और स्टाइलिश प्रेज़ेंटेशन के लिए याद किया जाता है. अब जब Cocktail 2 की तैयारियां जोरों पर हैं, तो दर्शकों की उम्मीदें भी उतनी ही ऊंची हैं. खासतौर पर शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना की नई स्टारकास्ट के साथ, मेकर्स दर्शकों को एक बार फिर ताज़गी भरा सिनेमैटिक अनुभव देने का वादा कर रहे हैं.