
जयपुर, राजस्थान: देश में बाइक से जानलेवा स्टंट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. युवाओं में ये चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के जयपुर से सामने आया है. जहांपर बाइक सवार जानलेवा स्टंट कर रहा है. इस युवक ने तेज रफ्तार बाइक को पीछे के पहिए पर खड़ा किया. इस दौरान देखा जा सकता है कि और भी कई बाइक सवार यहांपर मौजूद होते है, जो रेस लगा रहे दिखाई पड़ते है. इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार गिर भी जाता है. बताया जा रहा है कि स्टंट करनेवाले इस बाइक सवार का जयपुर पुलिस ने चालान काटा है, इसके साथ ही इस बाइक सवार की बाइक भी जब्त की है.
इस बाइक सवार का 6500 रूपए का चालान काटा गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Stunt Goes Wrong: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर जानलेवा स्टंट करते समय बाइक सवार बीच सड़क पर गिरा, बाल- बाल बचा (Watch Video)
बाइक पर किया जानलेवा स्टंट
जयपुर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते स्टंटबाजों का वीडियो वायरल.
- ट्रैफिक पुलिस ने युवक को पकड़कर बाइक जब्त की और 6500 का चलन भी किया...#Rajasthan #Jaipur #BikeStunt #trafficviolation #LatestNews #viralvideo #Nedricknews pic.twitter.com/AP7eAQLvKx
— Nedrick News (@nedricknews) July 5, 2025
पुलिस ने की कार्रवाई
इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. बाइक सवार सड़क पर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालकर सड़क पर स्टंट कर रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने युवक पर कार्रवाई की है.
लगातार स्टंट के वीडियो आते है सामने
बता दें की रोजाना स्टंट करने के कई वीडियो सामने आते है. कई बार ये लोग अपनी जान भी गंवा बैठते है. ऐसे कई वीडियो सामने आएं है. जिसमें स्टंट करते हुए युवा घायल हुए है. बावजूद इसके स्टंट करने का बुखार इनके सिर से नहीं उतर रहा है.