Viral Video: पानी के टैंक में फंसे सांप पर बैठकर चूहे ने बचाई अपनी जान, यह वीडियो देख आप हो जाएंगे हैरान
सांप पर बैठकर चूहे ने बचाई अपनी जान (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें जीवन की अद्भुत श्रृंखला देखने को मिलती है. जीवन के इस चक्र में अक्सर अपना पेट भरने के लिए एक जीव दूसरे जीव का शिकार करता है और शिकार से जुड़े वीडियो अक्सर हमें हैरान कर देते हैं. बात करें सांपों (Snakes) की तो जमीन पर रेंगने वाले छोटे-छोटे जीव, कीड़े मकोड़े, चूहे, मेंढक इत्यादि इनके भोजन होते हैं, लेकिन कई बार परिस्थिति विपरित भी देखने को मिल जाती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के टैंक में गिरे सांप (Snake) की पीठ पर बैठकर एक चूहा (Rat) अपनी जान बचाते हुए दिखाई दे रहा है. रेस्क्यू का यह वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को ndtvrajasthan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- कलयुग अपनी चरम सीमा पर है, जबकि दूसरे ने लिखा है- एक तरफ जहां इंसान, दूसरे इंसान की जान लेने पर तुला है, वहीं जानवर दरियादिली की मिसाल पेश कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा है- यह कुदरत का करिश्मा है. यह भी पढ़ें: Kushinagar Shocker: एक ही घर से निकले 25 कोबरा सांप, देखनेवालों के उड़े होश, कुशीनगर के बटेसरा गांव का वीडियो आया सामने;VIDEO

सांप पर बैठकर चूहे ने बचाई अपनी जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV Rajasthan (@ndtvrajasthan)

घटना राजस्थान के कोटा से सामने आई है, जहां रानपुर इलाके में एक चूहा अपनी जान बचाने के लिए सांप पर बैठ गया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के टैंक में एक सांप फंसा हुआ है, जिसके ऊपर एक चूहा बैठा दिखाई दे रहा है. यह नजारा इतना अनोखा था कि जिसने भी इसे देखा वो दंग रह गया. मौके पर पहुंचे एक शख्स ने सांप को रेक्स्यू किया और उसे टैंक से बाहर निकाला तो उसके साथ-साथ उसकी पीठ पर बैठे चूहे की भी जान बच गई. सांप की पीठ पर बैठकर अपनी जान बचाते चूहे का यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.