Kushinagar Shocker: एक ही घर से निकले 25 कोबरा सांप, देखनेवालों के उड़े होश, कुशीनगर के बटेसरा गांव का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के बटेसरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब मिट्टी के नीचे एक विशाल कोबरा सांप और उसके 24 बच्चे मिले. इस घटना के बाद गांव में लोगों की भीड़ लग गई. गनीमत है की इस समय कोई हादसा नहीं हुआ. सर्पमित्र ने सभी सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक़ गांव में घर का निर्माण कार्य चल रहा था,इसी दौरान मिट्टी हटाने के समय एक बड़ा कोबरा सांप निकला और उसके 24 बच्चे भी निकले. इस घटना के बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सर्पमित्र को दी और उन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को रेस्क्यू किया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक ही घर से निकले 35 सांप, देखनेवालों के उड़े होश, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने

घर से निकले 25 सांप

मिट्टी के नीचे से निकले सांप

जानकारी के मुताबिक़ घर मालिक सहीम आलमीन के घर की दीवार के पास मिट्टी और ईंटें हटाई जा रही थीं, तभी यह दृश्य सामने आया. सांप को देखते ही परिवार के लोग घबरा गए और आसपास शोर मचने लगा.घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मोहन लाल गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्प मित्र शत्रुध्न यादव को बुलाया.शत्रुध्न यादव ने मौके पर पहुंचकर जब धीरे-धीरे मिट्टी हटाई, तो वहां एक कोबरा सांप के साथ उसके 24 बच्चे भी मिले. सभी सांप ईंटों के नीचे दबे हुए थे, जो घर की नींव के नीचे छिपे थे.

सभी सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू

रेस्क्यू के दौरान पता चला कि एक सांप पहले ही मृत हो चुका था, संभवतः ईंटों के नीचे दबने से. हालांकि, बाकी 24 सांपों को जीवित निकालने में सफलता मिली. सभी को सावधानीपूर्वक पकड़कर एक सुरक्षित बोरे में रखा गया और बाद में नजदीकी जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि उन्हें प्राकृतिक वातावरण मिल सके.

गांव में दहशत

इतनी बड़ी संख्या में सांप मिलने से गांव के लोग हैरान और डरे हुए थे. खासतौर पर कोबरा जैसे विषैले सांप की मौजूदगी ने लोगों के होश उड़ा दिए.हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के बाद गांव में राहत का माहौल देखा गया. लोगों ने शत्रुध्न यादव के काम की जमकर सराहना की.