नई दिल्ली: G20 सम्मेलन के शानदार आयोजन के बाद दिल्ली में अब पी20 सम्मेलन का आगाज हो चुका है. 12 से 14 अक्टूबर तक द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर-यशोभूमि में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्ष एवं पीठासीन अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. पी20 की बैठक गुरुवार से शुरू हुई, जिसमें जी20 देशों के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित अभियान ‘लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पर संसदीय मंच में भाग ले रहे हैं. हालांकि कनाडा ने इससे दूरी बनाई है. कनाडा 9वें G20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (P20) और संसदीय मंच कार्यक्रम सूची से गायब है. भारत से विवाद के बीच जस्टिन ट्रूडो पर भड़के रूसी राष्ट्रपति, कहा- वे मूर्ख हैं, कभी स्कूल नहीं गए.
इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया, मैक्सिको, सऊदी अरब, ओमान, स्पेन, यूरोपीय संसद, इटली, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्किये, नाइजीरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, जापान, मिस्र और बांग्लादेश के वक्ता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख उपस्थित होंगे.
Canada missing from the 9th G20 Parliamentary Speakers’ Summit (P20) and Parliamentary Forum programme list.
Speakers and heads of delegation of Indonesia, Mexico, Saudi Arabia, Oman, Spain, European Parliament, Italy, South Africa, Russia, Turkiye, Nigeria, Australia, Brazil,…
— ANI (@ANI) October 13, 2023
भारत कनाडा के रिश्तों में तनाव
जून में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत, कनाडा के संबंधों में खटास आई है. भारत ने इस आरोप को ‘‘बेतुका’’ बताते हुए खारिज कर दिया था.समित
क्या है P20 समिट
P20 समिट भी G20 से जुड़ा हुआ है. जी-20 में शामिल तमाम देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी इस बैठक में शामिल होते हैं. P का मतलब पार्लियामेंट है. भारत की संसद की अध्यक्षता में जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्ष तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. हर साल जी-20 के बाद ये पी-20 बैठक होती है. इस बार भारत इसकी मेजबानी कर रहा है. ये 9वां पी-20 सम्मेलन है.