बाजारों की भीड़, नए वेरिएंट AY.4.2 का खतरा और COVID नियमों का उल्लंघन, क्या करीब है कोरोना की तीसरी लहर?
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

दिवाली (Diwali) का त्योहार नजदीक है. हर तरफ त्योहार की धूम है. लोग बाजारों में जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. ऐसे में सबसे अधिक खतरा कोरोना संक्रमण के बढ़ने का है. भीड़ में कोरोना (COVID-19) बढ़ने की आशंका जताई जाने लगी है. भले ही कोरोना के मामलों की संख्या पहले से बेहद कम हो गई है, लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में त्योहारों के सीजन में संक्रमण के बढ़ने को लेकर चिंता बनी हुई है. Diwali 2021: कोरोना के खतरे के बीच इस तरह मनाएं स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली, फॉलो करें ये टिप्स.

चिंता के एक बड़ा कारण है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट AY.4.2. ब्रिटेन, रूस समेत दुनिया के कई देशों में तबाही मचाने के बाद कोरोना का सबसे नया वेरिएंट AY.4.2 अब भारत में भी सामने आ गया है. भारत में नए वेरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं. यह भविष्य में तीसरी लहर के फैलने का एक कारण हो सकता है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के ‘सब-लिनियेज’ एवाई.4 की संक्रामक दर डेल्टा से अधिक होने का कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है.

AY.4.2 जो कि COVID-19 के डेल्टा संस्करण का एक उप-वंश है. यह यूनाइटेड किंगडम, चीन और रूस में पाया गया है और अब यह भारत में भी पहुंच गया है. केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने पिछले कुछ दिनों में नए वेरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं.

क्या चिंतित होने की जरूरत है?

वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है कि नया वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक और अधिक घातक हो सकता है. हालांकि शोधकर्ताओं ने यह भी कहा है कि यह किसी भी ऐसे तत्व को प्रदर्शित नहीं करता है जो तत्काल चिंता का कारण होना चाहिए.

एक रूसी शोधकर्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि AY.4.2 अपने "पैरेंट" वेरिएंट की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक हो सकता है, जो कि डेल्टा वेरिएंट है, और अंततः इसे बदल सकता है. शोधकर्ताओं ने कहा कि, वायरस के इस संस्करण के खिलाफ टीके काफी प्रभावी हैं. लेकिन त्योहारों के सीजन में भीड़ बढ़ने से इसक संक्रमण दर बढ़ सकती है.

सावधानी बरतें

त्योहारों के समय सावधानी बरतना और भी अधिक जरूरी है. ऐसे में स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली के लिए कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना बहुत ही जरूरी है. याद रहे कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका अभी भी बनी हुई है. ऐसे में कुछ उपायों को अपनाकर हम कोरोना से बच सकते हैं. मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं.