देश में कोरोना (COVID-19) के मामले पहले से बहुत कम हो गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर अब नियंत्रण में जरूर है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया है. लेकिन याद रखें कि खतरा बरकरार है. आपने भले ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हों लेकिन सावधानी में ही समझदारी है. त्योहारों के सीजन में अधिक ध्यान देने की जरूरत है. इस समय बाजारों में अधिक भीड़ रहती है इसलिए संक्रमण का खतरा पहले से अधिक है. COVID-19: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट AY.4.2 से बढ़ा तीसरी लहर का खतरा? त्योहारों में बरतें सावधानी.
इस बीच देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताई जाने लगी है. दरअसल महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल समेत कुछ राज्यों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट AY.4.2 पहुंच चुका है. यह नया वेरिएंट कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के समूह से है. त्योहारों के सीजन में इस वेरिएंट के फैलने का खतरा बढ़ गया है ऐसे में आपकी सावधानी और सतर्कता ही आपको संक्रमण से बचा सकती है.
यहां कुछ टिप्स हम आपको बता रहे हैं जिनसे आप खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं.
मास्क न भूलें
आपने भी गौर किया होगा कि मास्क का इस्तेमाल अब पहले से काफी कम हो गया है. लोग बिना मास्क के या गलत ढंग से मास्क पहनकर बाजारों में घूम रहे हैं. लेकिन आप यह गलती बिल्कुल न करें. सही ढंग से मास्क पहनना जरूरी है.
सोशल डिस्टेंसिंग
इस दिवाली सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर समय बिताने से बचें. दुकानों में उचित दूरी बनाए रखें.
मोमबत्ती या दीये जलाने से पहले सैनिटाइजर के इस्तेमाल से बचें
मोमबत्ती या दीये जलाने के दौरान अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर के उपयोग से बचना जरूरी है. सैनिटाइजर अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं और तुरंत आग पकड़ सकते हैं. इससे खतरा हो सकता है. इसलिए मोमबत्ती या दीया जलाने से पहले सैनिटाइजर के इस्तेमाल से बचें.
प्रदूषण को कम करने में निभाए जिम्मेदारी
वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों ने आतिशबाजी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
दिवाली पर पटाखों के उपयोग को लेकर हर किसी के अपने विचार हैं लेकिन, हम आपसे अपील कर रहे हैं कि प्रदूषण को कम करने में अपनी भागीदारी जरूर दें.
स्वस्थ खाएं स्वस्थ रहें
एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आहार लें. अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें ताकि आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत रहे और आप किसी भी रोग से लड़ सकें.